ETV Bharat / state

फ्लैग मार्च करने पहुंची पुलिस के पीछे लाठी-डंडे लेकर दौड़े ग्रामीण, दबे पांव लौटी पुलिस - पुलिस फ्लैग मार्च विरोध हिसार

डाटा गांव में 36 बिरादरी की पंचायत हुई. महापंचायत में प्रशासनिक अधिकारियों, बिजली कर्मियों और डॉक्टरों के गांव में प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला किया गया. ग्रामीणों ने फ्लैग मार्च करने आई पुलिस की टीम को भगा दिया.

villagers protested police team Hisar
villagers protested police team Hisar
author img

By

Published : May 20, 2021, 10:00 PM IST

हिसार: मसूदपुर गांव के बाद पड़ोसी गांव डाटा में भी बुधवार को 36 बिरादरी की पंचायत हुई. महापंचायत में प्रशासनिक अधिकारियों, बिजली कर्मियों और डॉक्टरों के गांव में प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला किया गया. इसके बाद पुलिस रूटीन में जब इन गांवों में फ्लैग मार्च करने पहुंची तो टकराव की स्थिति बन गई.

फ्लैग मार्च करने पहुंची पुलिस काे ग्रामीणों ने गांव में नहीं घुसने दिया. लाठी-डंडे लेकर ग्रामीणों ने पुलिस का विरोध किया. जिसके बाद पुलिस को वापस लौटना पड़ा. गांव मसूदपुर और डाटा में फ्लैग मार्च के लिए हांसी पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. लाठीचार्ज के विरोध में ग्रामीणों ने ये फैसला किया.

फ्लैग मार्च करने पहुंची पुलिस के पीछे लाठी-डंडे लेकर दौड़े ग्रामीण, दबे पांव लौटी पुलिस

ये भी पढ़ें- हरियाणा: जिस शख्स ने 300 कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार करवाया, आखिरी वक्त में उसे वक्त पर बेड तक नहीं मिला

खबर है कि डाटा गांव में 50 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 10 एक्टिव केस हैं. कोरोना से एक मौत भी हो चुकी है. हालांकि, ग्रामीणों ने 25 मौतें होने का दावा किया है. गांवों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार ने डोर टू डोर सर्वे के लिए टीमों को फील्ड में उतार रखा है. साथ ही, गांवों में आइसोलेशन सेंटर भी बनाए जा रहे हैं, लेकिन ग्रामीण अब किसी को गांव में घुसने नहीं दे रहे.

हिसार: मसूदपुर गांव के बाद पड़ोसी गांव डाटा में भी बुधवार को 36 बिरादरी की पंचायत हुई. महापंचायत में प्रशासनिक अधिकारियों, बिजली कर्मियों और डॉक्टरों के गांव में प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला किया गया. इसके बाद पुलिस रूटीन में जब इन गांवों में फ्लैग मार्च करने पहुंची तो टकराव की स्थिति बन गई.

फ्लैग मार्च करने पहुंची पुलिस काे ग्रामीणों ने गांव में नहीं घुसने दिया. लाठी-डंडे लेकर ग्रामीणों ने पुलिस का विरोध किया. जिसके बाद पुलिस को वापस लौटना पड़ा. गांव मसूदपुर और डाटा में फ्लैग मार्च के लिए हांसी पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. लाठीचार्ज के विरोध में ग्रामीणों ने ये फैसला किया.

फ्लैग मार्च करने पहुंची पुलिस के पीछे लाठी-डंडे लेकर दौड़े ग्रामीण, दबे पांव लौटी पुलिस

ये भी पढ़ें- हरियाणा: जिस शख्स ने 300 कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार करवाया, आखिरी वक्त में उसे वक्त पर बेड तक नहीं मिला

खबर है कि डाटा गांव में 50 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 10 एक्टिव केस हैं. कोरोना से एक मौत भी हो चुकी है. हालांकि, ग्रामीणों ने 25 मौतें होने का दावा किया है. गांवों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार ने डोर टू डोर सर्वे के लिए टीमों को फील्ड में उतार रखा है. साथ ही, गांवों में आइसोलेशन सेंटर भी बनाए जा रहे हैं, लेकिन ग्रामीण अब किसी को गांव में घुसने नहीं दे रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.