जींद: एक और जहां लॉकडाउन को कामयाब बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगो को घरों में ही रहने का आह्वान किया है. वहीं पुलिस भी लॉकडाउन को लेकर सख्ती अपना रही है. ऐसे में हिेसार के कई गांव ऐसे हैं जो जहां पुलिस को सख्ती करने की जरूरत ही नहीं पड़ रही है, क्योंकि इन गांवों के ग्रामीण समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए लॉकडाउन का पूरी तरीके से पालन कर रहे हैं.
हिसार के गांव पाबड़ा के ग्रामीण पूरी तरीके लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. गांव के बाहर पहरा दिया जा रहा है तो वहीं संदिग्धों को गांव के अंदर एंट्री नहीं दी जा रही है. जो शख्स गांव में आ भी रहा है, उसके हाथ सैनिटाइजर से साफ किए जा रहे हैं तब कहीं जाकर उसे अंदर आने दिया जा रहा है.
गांव के बाहर पहरा दे रहे एक युवा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर लॉकडाउन को कामयाब बनाने के लिए इस तरह के इंतजआम किए गए हैं. उसने कहा कि कोरोना से बचने के लिए इस तरह के उपाय जरूरी हैं. उसने बताया कि गांव की हर सीमा पर नाके लगाकर पहरेदारी की जा रही है
ये भी पढ़िए: हरियाणा में ऐसे फैले मरकज से लौटे 524 जमाती, कुछ क्वांरटीन, कुछ फरार
वहीं एक और ग्रामीण ने बताया कि हम गांव में मास्क भी बांट रहे है और साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. अगर किसी को मिलना है तो हम संबंधित व्यक्ति को गांव के बाहर बुला देते है और फिर भी जरूरी है तो उसको सैनेटाइज किया जाता है.