हिसार: गांव बधावड़ में ग्रामीणों ने रोष जाहिर करते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा दिए गए पानी के टैंकरों को जिला प्रशासन को लौटा दिया गया. किसानों ने पानी के टैंकर पर दुष्यंत चौटाला मुर्दाबाद के नारे भी लिख दिए गए.
बता दें कि, ग्रामीण गांव में एकत्र हुए और दुष्यंत चौटाला द्वारा वितरित किए गए पानी के टैंकर को साथ लेकर पहुंचे और पानी के टैंकर को जिला प्रशासनिक अधिकारियों के हवाले कर दिया. पिछले दिनों एचपीसीएल की पहल के तहत समर्पित पानी के टैंकरों को ग्रामीणों में बांटा था.
ये भी पढ़ें- पानी की कमी से परेशान गांव ने डिप्टी सीएम के टैंकर को लेने से किया इंकार
ग्रामीणों ने का कहना है कि जो पानी के टैंकर दुष्यंत चौटाला ने वितरित करवाए थे वे रोजाना एक टैंकर प्रशासन को वापस कर देंगे. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार तीन काले कृषि कानून को रद्द करे. तभी हम सरकार द्वारा दी गई सुविधा को लेंगे.
किसान ने बताया कि दुष्यंत चौटाला द्वारा 45 पानी के टैंकर गांव में दिए गए थे, लेकिन सरकार काले कानून वापस नहीं ले रही जिसके चलते हम ये पानी के टैंकर लेने के लिए तैयार नहीं हैं. जब हमारी पंचायत को ये टैंकर मिला तो इसको वापस करने की मांग की जाने लगी और आज हमने हिसार उपायुक्त के माध्यम से दुष्यंत चौटाला को ये पानी का टैंकर वापिस कर दिया है.
ये भी पढ़ें- बिना शेड्यूल के भी खरीदी जाएगी फसल, किसान को करना होगा केवल एक काम