ETV Bharat / state

हिसार: खेत में काम कर वापस लौट रहे बाइक सवार दो युवकों की सड़क हादसे में मौत

हांसी में खेत में काम कर वापस लौट रहे बाइक सवार दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सड़क पर नीलगाय को बचाने के चक्कर में ये हादसा हुआ है.

hisar road accident
खेत में काम कर वापस लौट रहे बाइक सवार दो युवकों की सड़क हादसे में मौत
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 4:28 PM IST

हिसार: शुक्रवार देर रात हांसी में हुए एक सड़क हादसे में बाईक सवार दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सड़क पर नीलगाय को बचाने के चक्कर में बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया जिससे वो सड़क पर जा गिरे.

हादसे के काफी देर बाद घटना स्थल से जब कुछ लोग गुजर रहे थे तब उन्होंने घायलों को देखा और अस्पताल पहुंचाया. लेकिन डॉक्टर्स ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि दोनों मृतक गढ़ी गांव के रहने वाले थे और खेत में काम कर वापस घर की तरफ लौट रहे थे.

ये भी पढ़िए: महेंद्रगढ़: तेज रफ्तार डंपर के नीचे आने से व्यक्ति की मौत

मृतकों की पहचान 30 वर्षीय नवीन और 22 वर्षीय प्रदीप के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक रोजाना खेत में फसलों की सिंचाई के लिए एक साथ जाया करते थे. खेत में काम करने के बाद रात करीब 12 बजे जब दोनों युवक घर लौट रहे थे तो अचानक ये हादसा हो गया जिसमें दोनों की जान चली गई.

इन दिनों जबरदस्त ठंड होने के कारण सड़क पर लोगों का आनाजाना कम था जिसकी वजह से काफी देर बाद लोगों ने घायल युवकों को देखा. ग्रामीण तुरंत घायलों को सिविल अस्पताल लेकर आए जहां डाक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. बता दें कि मृतक नवीन के पिता की कुछ समय पहले ही मौत हो चुकी है और अब नवीन के दो बच्चों के सिर से भी पिता का साया उठ गया है.

हिसार: शुक्रवार देर रात हांसी में हुए एक सड़क हादसे में बाईक सवार दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सड़क पर नीलगाय को बचाने के चक्कर में बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया जिससे वो सड़क पर जा गिरे.

हादसे के काफी देर बाद घटना स्थल से जब कुछ लोग गुजर रहे थे तब उन्होंने घायलों को देखा और अस्पताल पहुंचाया. लेकिन डॉक्टर्स ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि दोनों मृतक गढ़ी गांव के रहने वाले थे और खेत में काम कर वापस घर की तरफ लौट रहे थे.

ये भी पढ़िए: महेंद्रगढ़: तेज रफ्तार डंपर के नीचे आने से व्यक्ति की मौत

मृतकों की पहचान 30 वर्षीय नवीन और 22 वर्षीय प्रदीप के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक रोजाना खेत में फसलों की सिंचाई के लिए एक साथ जाया करते थे. खेत में काम करने के बाद रात करीब 12 बजे जब दोनों युवक घर लौट रहे थे तो अचानक ये हादसा हो गया जिसमें दोनों की जान चली गई.

इन दिनों जबरदस्त ठंड होने के कारण सड़क पर लोगों का आनाजाना कम था जिसकी वजह से काफी देर बाद लोगों ने घायल युवकों को देखा. ग्रामीण तुरंत घायलों को सिविल अस्पताल लेकर आए जहां डाक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. बता दें कि मृतक नवीन के पिता की कुछ समय पहले ही मौत हो चुकी है और अब नवीन के दो बच्चों के सिर से भी पिता का साया उठ गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.