हिसार: जिला एक बार फिर से कोरोना प्रभावित हो चुका है. डीसी कॉलोनी में हाल ही में 63 के बुजुर्ग की कोरोना वायरस की वजह से मौत हुई. अब उनका 60 साल का भाई कोरोना से संक्रमित मिला है. 14 दिन पहले लिए गए सैंपल में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन अब दोबारा से जो सैंपल लिए गए हैं उनमें वो पॉजिटिव पाए गए हैं. बुजुर्ग में हुए कोरोना ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.
बुजुर्ग के कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2 हो गई है. इससे पहले शनिवार को आदमपुर क्षेत्र के गांव में गाजियाबाद से लौटे 29 वर्षीय युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है. इससे पहले मिले दो केसों में एक बुजुर्ग के भाई ही थे, जिनकी पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद तीन रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. मेदांता अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिलने ही वाली थी कि उनकी मौत हो गई. वहीं एक अन्य महिला पूरी तरह से स्वस्थ हो चुकी है. हिसार के सीएमओ डॉक्टर योगेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि...
शनिवार शाम को आदमपुर से दड़ौली गांव के 29 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. युवक लगभग 2 दिन पहले गाजियाबाद से आया था. युवक की पहली रिपोर्ट संदेहास्पद होने के कारण दोबारा टेस्ट करवाया गया, जो पॉजिटिव पाया गया है. इनके संपर्क में आए लगभग 30 लोगों की पहचान की जा चुकी है. जिनमें लगभग सभी के सैंपल लिए जा चुके हैं. युवक को इलाज के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
आदमपुर के दड़ौली और चुलीबागड़ियां को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. वहीं 5 किलोमीटर तक के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है. डीसी कॉलोनी को भी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. हिसार में लगभग एक साथ दो मामले पाए जाने के बाद प्रशासन सतर्क हो चुका है. स्वास्थ्य विभाग की लगभग 25 टीम कंटेनमेंट जोन में लगातार लोगों की जांच कर रही हैं.