ETV Bharat / state

हिसार: दर्दनाक सड़क हादसे में गई 2 दोस्तों की जान, कार के परखच्चे उड़े - सिरसा रोड सड़क हादसा

सिरसा रोड पर एक भीषण सड़क हादसे में दो दोस्तों की जान चली गई. दोनों दोस्त हिसार के बुढाखेड़ा गांव के रहने वाले थे और ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए दस्तावेज लेकर घर लौट रहे थे.

two friends died in road accident in sirsa road of hisar
हिसार: दर्दनाक सड़क हादसे में गई 2 दोस्तों की जान, कार के परखच्चे उड़े
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 7:37 AM IST

हिसार: हिसार में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. सिरसा रोड पर घोड़ा फार्म के पास शुक्रवार रात देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में गांव बुढ़ाखेड़ा निवासी दो दोस्तों की मौत हो गई. हादसा इतना भयंकर था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.

जानकारी के अनुसार सिरसा के गांव बुढाखेड़ा की ढाणियों में रहने वाला 22 वर्षीय अरविंद और 21 वर्षीय मोहित गांव से कार में सवार होकर सुबह 11 बजे सिरसा गए थे. वहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए आइलेट्स की परीक्षा दी थी और ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए दस्तावेज लेकर वहां से लौट रहे थे. इसी दौरान सिरसा रोड पर घोड़ा फार्म के पास रात करीब 10 बजे के करीबतेज रफ्तार होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई.

गाड़ी तीन-चार बार पलटें खाती हुई हाइवे का फुटपाथ क्रॉस करके दूसरी तरफ चली गई. जिससे हिसार की तरफ से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई. ट्रक की भी स्पीड तेज थी, जिससे गाड़ी के परखच्च़े उड़ गए. गंभीर हालत में दोनों युवकों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़िए: सास के कहने पर 40 बच्चों को मुफ्त शिक्षा दे रही सिरसा की ये बहू

वहीं सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली और मृतकों के परिजनों को सूचना दी. मृतक मोहित के परिजनों ने बताया कि मोहित के तीन-भाई बहन हैं. मोहित का छोटा भाई कुश्ती का खिलाड़ी है. मोहित की शादी भी करीब एक साल पहले ही हुई थी. वहीं अरविंद भी ग्रेजुएशन का छात्र बताया जा रहा है.

हिसार: हिसार में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. सिरसा रोड पर घोड़ा फार्म के पास शुक्रवार रात देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में गांव बुढ़ाखेड़ा निवासी दो दोस्तों की मौत हो गई. हादसा इतना भयंकर था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.

जानकारी के अनुसार सिरसा के गांव बुढाखेड़ा की ढाणियों में रहने वाला 22 वर्षीय अरविंद और 21 वर्षीय मोहित गांव से कार में सवार होकर सुबह 11 बजे सिरसा गए थे. वहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए आइलेट्स की परीक्षा दी थी और ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए दस्तावेज लेकर वहां से लौट रहे थे. इसी दौरान सिरसा रोड पर घोड़ा फार्म के पास रात करीब 10 बजे के करीबतेज रफ्तार होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई.

गाड़ी तीन-चार बार पलटें खाती हुई हाइवे का फुटपाथ क्रॉस करके दूसरी तरफ चली गई. जिससे हिसार की तरफ से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई. ट्रक की भी स्पीड तेज थी, जिससे गाड़ी के परखच्च़े उड़ गए. गंभीर हालत में दोनों युवकों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़िए: सास के कहने पर 40 बच्चों को मुफ्त शिक्षा दे रही सिरसा की ये बहू

वहीं सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली और मृतकों के परिजनों को सूचना दी. मृतक मोहित के परिजनों ने बताया कि मोहित के तीन-भाई बहन हैं. मोहित का छोटा भाई कुश्ती का खिलाड़ी है. मोहित की शादी भी करीब एक साल पहले ही हुई थी. वहीं अरविंद भी ग्रेजुएशन का छात्र बताया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.