हिसार: पुलिस अधीक्षक हांसी लोकेंद्र सिंह के दिशा निर्देशानुसार नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत स्पेशल स्टाफ हांसी की टीम ने तो आरोपियों को गंजा सहित गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजेंद्र पुत्र प्रेम सिंह वासी महिला आरोपी कविता पत्नी चिनु वासी इंदरगढ़ थाना लखन माजरा के रूप में हुई.
हांसी स्पेशल स्टाफ की टीम को सुचना मिली की एक पिकअप गाड़ी में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ आएगा स्पेशल स्टाफ की टीम ने निरीक्षक रामफल के नेतृत्व में टीम तैयार करके नाकाबंदी शुरू कर दी इतनी देर में पिकअप गाड़ी हांसी की तरफ से आई जिसको रोककर पूछताछ की गई तथा नशीला पदार्थ होने का शक जाहिर किया.
ये भी पढ़ें:बल्लभगढ़: त्योहारी सीजन को लेकर सजग हुआ प्रशासन, दुकानदारों के किए जाएंगे कोरोना टेस्ट
मौके पर उप पुलिस अधीक्षक भगतराम को बुलाकर तलाशी ले कर इनके कब्जे से 24 किलो गांजा नशीला पदार्थ बरामद हुआ आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लिया है रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ की जाएगी कि कहां से गांजा लेकर आए थे और कहां सप्लाई करना था.