ETV Bharat / state

हरियाणा के 'नटवरलाल': मृतक व्यक्ति का फर्जी आधार कार्ड बनाकर हड़पना चाह रहे थे जमीन, पहुंच गये जेल - फर्जी आधार कार्ड मामला हिसार

Hisar Crime News: हिसार में फर्जी तरीके से जमीन नाम करवाने की कोशिश करते हुए तो नटवरलाल पकड़े गए है. दरअसल दोनों एक मृतक व्यक्ति यस राम के प्लाट को फर्जी तरीके से अपने नाम करवाना चाह रहे थे.

land grab case in hisar with fake aadhar card
हिसार कोर्ट कॉम्पलेक्स चौकी
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 10:52 AM IST

Updated : Apr 8, 2022, 1:45 PM IST

हिसार: हरियाणा के हिसार में एक हैरान कर दने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने यहां फर्जी तरीके से जमीन नाम करवाने की कोशिश करने वाले दो 'नटवरलाल' को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी एक मृतक व्यक्ति यश राम की जमीन को फर्जी तरीके से अपने नाम करवाना चाह रहे (hisar with fake aadhar card) थे. चौंकाने वाली बात यह है कि जिले सिंह नाम का शख्स जो इस मृतक यश राम की जमीन की देखभाल करता था उसी ने यह साजिश रची थी. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर 1 दिन की रिमांड पर लिया है. अब दोनों को जेल भेज दिया गया है.

क्या है पूरा मामला- मिली जानकारी के मुताबिक सिरसा के डिंग के रहने वाले यश राम की जमीन धांशू में है. जिले सिंह यशराम की जमीन की देखभाल करता था. यश राम का कुछ समय पहले निधन हो चुका है. यशराम की मौत होते ही जिले सिंह ने उनकी नाम की जमीन हड़पने का प्लान बनाया. इस प्लान में उसने अपने दोस्त श्याम सुंदर को भी शामिल कर लिया.

जिले सिंह ने श्याम से कहा कि यश राम का फर्जी आधार कार्ड बनवाकर मैं तुझे ये जमीन बेंच दूंगा. बाद में दोनों इस जमीन से मिलने वाली कीमत को आधा-आधा बांट लेगे. बीते मंगलवार को जिले सिंह ने मृतक यश राम के आधार कार्ड पर फर्जी तरीके से अपनी फोटो लगाकर हिसार के सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में बतौर बिक्रेता बनकर पहुंचा. यहां उसने अधिकारियों के सामने फर्जी आधार कार्ड पेश कर दिया.

रजिस्ट्री के दौरान अधिकारियों ने उसे गर्दन सीधी करने को कहा लेकिन वो बार-बार समझाए जाने के बाद भी अपनी गर्दन टेंढ़ी कर रहा था. इसके अलावा वह मास्क भी पहने हुए था. थोड़ी ही देर में अधिकारियों को उस पर शक हो गया. इसके बाद जब मामले की जांच की तो पता चला कि दोनों फर्जी तरीके से मृतक यश राम की जमीन अपने नाम कराने की फिराक में थे. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट कॉम्प्लेक्स थाने के इंचार्ज पवन कुमार ने बताया कि धांशू का रहने वाला श्याम सुंदर और हिसार के रहने वाले जिले सिंह को IPC की धारा 419/420/467/468 के तहत फर्जी आधार कार्ड के जरिए जमीन हड़पने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

हिसार: हरियाणा के हिसार में एक हैरान कर दने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने यहां फर्जी तरीके से जमीन नाम करवाने की कोशिश करने वाले दो 'नटवरलाल' को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी एक मृतक व्यक्ति यश राम की जमीन को फर्जी तरीके से अपने नाम करवाना चाह रहे (hisar with fake aadhar card) थे. चौंकाने वाली बात यह है कि जिले सिंह नाम का शख्स जो इस मृतक यश राम की जमीन की देखभाल करता था उसी ने यह साजिश रची थी. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर 1 दिन की रिमांड पर लिया है. अब दोनों को जेल भेज दिया गया है.

क्या है पूरा मामला- मिली जानकारी के मुताबिक सिरसा के डिंग के रहने वाले यश राम की जमीन धांशू में है. जिले सिंह यशराम की जमीन की देखभाल करता था. यश राम का कुछ समय पहले निधन हो चुका है. यशराम की मौत होते ही जिले सिंह ने उनकी नाम की जमीन हड़पने का प्लान बनाया. इस प्लान में उसने अपने दोस्त श्याम सुंदर को भी शामिल कर लिया.

जिले सिंह ने श्याम से कहा कि यश राम का फर्जी आधार कार्ड बनवाकर मैं तुझे ये जमीन बेंच दूंगा. बाद में दोनों इस जमीन से मिलने वाली कीमत को आधा-आधा बांट लेगे. बीते मंगलवार को जिले सिंह ने मृतक यश राम के आधार कार्ड पर फर्जी तरीके से अपनी फोटो लगाकर हिसार के सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में बतौर बिक्रेता बनकर पहुंचा. यहां उसने अधिकारियों के सामने फर्जी आधार कार्ड पेश कर दिया.

रजिस्ट्री के दौरान अधिकारियों ने उसे गर्दन सीधी करने को कहा लेकिन वो बार-बार समझाए जाने के बाद भी अपनी गर्दन टेंढ़ी कर रहा था. इसके अलावा वह मास्क भी पहने हुए था. थोड़ी ही देर में अधिकारियों को उस पर शक हो गया. इसके बाद जब मामले की जांच की तो पता चला कि दोनों फर्जी तरीके से मृतक यश राम की जमीन अपने नाम कराने की फिराक में थे. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट कॉम्प्लेक्स थाने के इंचार्ज पवन कुमार ने बताया कि धांशू का रहने वाला श्याम सुंदर और हिसार के रहने वाले जिले सिंह को IPC की धारा 419/420/467/468 के तहत फर्जी आधार कार्ड के जरिए जमीन हड़पने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Apr 8, 2022, 1:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.