हिसार: भारत ट्रक ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले ट्रक ट्रांसपोटर्स की प्रदेश स्तरीय मीटिंग बरवाला में आयोजित की गई. जिसमें एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष किताब सिंह, प्रधान राजेश चौधरी सहित कई पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.
बैठक में डीजल की बढ़ती कीमतों, रोड टैक्स और कई मसलों पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया. साथ ही बैठक में तेल की बढ़ती कीमतों पर रोष जताते हुए नारेबाजी भी की गई. एसोसिएशन की ओर से सुरेश नियाणा को एसोसिएशन का स्टेट वाइस प्रेजिडेंट चुना गया. सभी ने उनका फूल मालाओं से सम्मान किया.
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि लॉकडाउन के चलते ट्रांसपोटर्स की कमर वैसे ही आर्थिक रूप से टूटी हुई है, उस पर सरकार दिन-प्रतिदिन तेल की कीमतें बढ़ाकर उनकी मुश्किलों को और बढ़ा रही है. सरकार की इस मनमानी से देश के ट्रासपोर्टर में भारी रोष है.
पदाधिकारियों ने कहा कि डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से ट्रांसपोटर्स पर तो आर्थिक बोझ बढ़ेगा ही इससे देश में महंगाई भी तेजी से बढ़ेगी, इसलिए सरकार को तेल की कीमतों को तुरंत नियंत्रण में लाना चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार को तेल को भी जीएसटी में लाना चाहिए ताकि तेल की कीमतों पर अंकुश लग सके.
ये भी पढ़िए: PTI टीचर्स के आश्रितों को मिलने वाली आर्थिक सहायता बंद, खड़ा हुआ रोजी-रोटी का संकट
वहीं एसोसिएशन ने सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर 10 दिन में तेल की कीमतों को कम नहीं किया गया तो एसोसिएशन देशव्यापी आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी.