ETV Bharat / state

नारनौंद अनाज मंडी से 140 क्विंटल गेहूं लेकर फरार हुआ ट्रक चालक - नारनौंद अनाज मंडी गेहूं लेकर फरार चालक

नारनौंद अनाज मंडी से फर्जी तरीके से गेहूं चोरी होने का मामला सामने आया है. ट्रक चालक ने बड़ी ही चालाकी से ट्रक में 140 क्विंटल गेहूं भरवा दी और वहां से फरार हो गया.

truck driver absconded wheat narnaund grain market
नारनौंद अनाज मंडी से 140 क्विंटल गेहूं लेकर फरार हुआ ट्रक चालक
author img

By

Published : May 13, 2020, 8:13 PM IST

हिसार: नारनौंद अनाज मंडी से एक ट्रक चालक फर्जी तरीके से गेहूं की गाड़ी भरकर हजारों का चूना लगाकर मौके से फरार हो गया. पांच दिन बीत जाने के बाद भी इसकी शिकायत पुलिस को नहीं दी गई, जिसपर विभाग ने आढ़ती और ट्रांसपोर्टर को नोटिस देकर जवाब मांगा है.

दरअसल, नारनौंद अनाज मंडी में 7 मई को एक ट्रक आढ़ती रामफल सिंह की दुकान के सामने खड़ा हो गया. ट्रक में बैठे चालक ने आढ़ती को खाली गाड़ी की कांटा पर्ची दिखाई और ट्रक में गेहूं भरने के लिए कहा. इस पर आढ़ती ने ट्रक में 140 क्विंटल गेहूं लोड करवा द और आढ़ती के मुनीम ने फूड सप्लाई विभाग से गेट पास कटवा कर ट्रक चालक को दे दिया.

नारनौंद अनाज मंडी से 140 क्विंटल गेहूं लेकर फरार हुआ ट्रक चालक

अपने मुंह पर कपड़ा लगाए ट्रक चालक काफी देर तक आढ़ती की दुकान के बाहर बैठा रहा है, लेकिन इस दौरान किसी को उसपर शक नहीं हुआ. फिर गेट पास मिलने के बाद ट्रक चालक गेहूं से भरा ट्रक लेकर अनाज मंडी से निकल गया. जब अधिकारियों ने रात के समय गेट पास का मिलान किया गया तो गोदाम में ये पाया गया कि गेट पास 80 नंबर की गाड़ी गोदाम में नहीं पहुंची है.

ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ PGI में डेढ़ महीने की बच्ची ने मां के साथ कोरोना से जीती जंग

जब गाड़ी के बारे में पता किया गया तो गाड़ी का कोई सुराग नहीं लगा. ट्रांसपोर्टर ने कहां की इस नंबर की गाड़ी उन्होंने गेहूं भरने के लिए मंडी में नहीं भेजी थी. 5 दिन बीत जाने के बाद भी ट्रक का कोई सुराग नहीं लग पाया है. वहीं मामले पर संज्ञान लेते हुए फूड सप्लाई विभाग ने ट्रांसपोर्टर्स और आढ़ती को नोटिस देकर जवाब मांगा है कि उस ट्रक में जितना भी माल था वो गोदाम पहुंचाया जाए.

हिसार: नारनौंद अनाज मंडी से एक ट्रक चालक फर्जी तरीके से गेहूं की गाड़ी भरकर हजारों का चूना लगाकर मौके से फरार हो गया. पांच दिन बीत जाने के बाद भी इसकी शिकायत पुलिस को नहीं दी गई, जिसपर विभाग ने आढ़ती और ट्रांसपोर्टर को नोटिस देकर जवाब मांगा है.

दरअसल, नारनौंद अनाज मंडी में 7 मई को एक ट्रक आढ़ती रामफल सिंह की दुकान के सामने खड़ा हो गया. ट्रक में बैठे चालक ने आढ़ती को खाली गाड़ी की कांटा पर्ची दिखाई और ट्रक में गेहूं भरने के लिए कहा. इस पर आढ़ती ने ट्रक में 140 क्विंटल गेहूं लोड करवा द और आढ़ती के मुनीम ने फूड सप्लाई विभाग से गेट पास कटवा कर ट्रक चालक को दे दिया.

नारनौंद अनाज मंडी से 140 क्विंटल गेहूं लेकर फरार हुआ ट्रक चालक

अपने मुंह पर कपड़ा लगाए ट्रक चालक काफी देर तक आढ़ती की दुकान के बाहर बैठा रहा है, लेकिन इस दौरान किसी को उसपर शक नहीं हुआ. फिर गेट पास मिलने के बाद ट्रक चालक गेहूं से भरा ट्रक लेकर अनाज मंडी से निकल गया. जब अधिकारियों ने रात के समय गेट पास का मिलान किया गया तो गोदाम में ये पाया गया कि गेट पास 80 नंबर की गाड़ी गोदाम में नहीं पहुंची है.

ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ PGI में डेढ़ महीने की बच्ची ने मां के साथ कोरोना से जीती जंग

जब गाड़ी के बारे में पता किया गया तो गाड़ी का कोई सुराग नहीं लगा. ट्रांसपोर्टर ने कहां की इस नंबर की गाड़ी उन्होंने गेहूं भरने के लिए मंडी में नहीं भेजी थी. 5 दिन बीत जाने के बाद भी ट्रक का कोई सुराग नहीं लग पाया है. वहीं मामले पर संज्ञान लेते हुए फूड सप्लाई विभाग ने ट्रांसपोर्टर्स और आढ़ती को नोटिस देकर जवाब मांगा है कि उस ट्रक में जितना भी माल था वो गोदाम पहुंचाया जाए.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.