हिसार: 15 अगस्त को देश 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. आजादी के जश्न में किसी तरह का कोई खलल ना पड़े इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के हटाए जाने के बाद प्रशासन ज्यादा अलर्ट हो गया है. अगर बात करें हिसार की तो हिसार प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है.
ये भी पढ़िए:DCP विक्रम कपूर सुसाइड मामले में बड़ा खुलासा, शव के पास मिला सुसाइड नोट
हिसार में सुरक्षा चाकचौबंद
पुलिस प्रशासन रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के साथ-साथ होटल, शहर में रह रहे किरायेदारों की भी जानकारी लेकर उनकी जांच कर रहा है. हालांकि पुलिस प्रशासन का कहना है कि उन्हें किसी भी तरह की कोई धमकी नहीं मिली है, लेकिन एहतियात के तौर पर ज्यादा सख्ती बरती जा रही है.
ये भी पढ़िए:रक्षाबंधन स्पेशल: भाई-बहन के प्रेम पर चढ़ेगा देश प्रेम का रंग, इस बार इन राखियों की है खूब डिमांड
चप्पे-चप्पे पर है पुलिस की नजर
डीएसपी अमरजीत सिंह ने बताया कि 15 अगस्त और जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद एहतियात के तौर पर शहर के सभी होटलों, ढाबों, पीजी, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड की जांच की जा रही है. जिससे 15 अगस्त के दिन किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना को रोका जा सके.