हिसार की राजगुरु मार्केट में राम चाट भंडार के नाम से मशहूर रेस्टोरेंट है. बुधवार को राम चाट भंडार रेस्टोरेंट के मालिक बिट्टू से 10 करोड़ की फरौती मांगने का मामला सामने आया है. खबर है कि बुधवार दोपहर बाद बाइक पर तीन युवक बिट्टू के रेस्टोरेंट में आए. तीनों ने खाने के लिए समोसे का ऑर्डर दिया. टोकन देने के बहाने तीनों देसी कट्टा दिखाकर फिरौती की रकम पर्ची में लिखकर बिट्टू को दे गए. बिट्टू ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलने पर सिटी थाना एसएचओ सदानंद मौके पर पहुंचे और आसपास के सीसीटीवी को खंगाला. राम चाट भंडार रेस्टोरेंट के मालिक बिट्टू की शिकायत पर पुलिस ने बाइक सवार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. राम चाट भंडार के मालिक बिट्टू ने बताया कि दोपहर बाद लगभग साढ़े तीन बजे के करीब बाइक पर सवार तीन युवक राम चाट भंडार के सामने आए थे.
उन तीनों युवकों में से दो युवकों ने दुकान के अंदर समोसा खाने के लिए ऑर्डर दिया. इसके बाद उन्होंने दुकान के रिसेप्शन से पैसे देकर समोसे का टोकन भी लिया. टोकन लेते समय दोनों युवकों ने फिरौती की पर्ची रिसेप्शन पर रख दी. फिरौती में ₹10 करोड़ मांगे हुए थे. जिस कागज के ऊपर लिख कर फिरौती मांगी थी. वो किसी कापी का लाइनिंग पेज था. आरोपियों ने पर्ची पर लिखा था कि लाला 2 दिन के अंदर ₹10 करोड़ दे दो, नहीं तो गोली मार दी जाएगी.
इसके बाद आरोपी हाथ में देसी कट्टा लिए साथ वाली गली में पैदल चले गए. उनका तीसरा साथी बाइक स्टार्ट करके तैयार खड़ा था. तीनों बाइक पर बैठकर फरार हो गए. इस मामले में सिटी थाना एसएचओ सदानंद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस के मुताबिक मामले में तफ्तीश जारी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा.