हिसार: हरियाणा के हिसार में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. हिसार के सोरखी गांव में बस स्टैंड पर दवाई लेने गई महिला और साइकिल पर जा रहे दो भाइयों को ओवरस्पीड टाटा आयशर गाड़ी ने टक्कर मार दी. टक्कर में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों भाइयों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
मृतक कुलदीप के पिता सज्जन ने बताया कि कुलदीप अपने चचेरे भाई के साथ अलग-अलग साइकिल पर मजदूरी करने के लिए जा रहे थे. सोरखी बस स्टैंड के पास एक महिला थी जो दवाई लेकर वापस अपने घर की तरफ बस में जाने के लिए खड़ी थी. उसी वक्त एक टाटा आयशर गाड़ी साइकिल में टक्कर मार दी. इस दौरान पास में खड़ी महिला भी गाड़ी की चपेट में गई. गाड़ी चपेट में आने से महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि आयशर गाड़ी में लोहे का सामान लोड था.
मृतक के पिता सज्जन ने बताया कि आयशर गाड़ी ओवरस्पीड में आ रही थी. हादसे के बाद गाड़ी चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. कुलदीप की उम्र 28 साल और उसके चचेरे भाई राकेश की उम्र 45 साल थी. राकेश शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी थे. वहीं, मृतक महिला की उम्र 50 साल थी. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आयशर गाड़ी को कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, मामला दर्ज कर पुलिस ने गाड़ी चालक की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: Road Accident in Mewat: मेवात में सड़क हादसे में महिला की मौत, दुर्घटना के बाद डंपर चालक फरार