हिसार: अग्रोहा से आदमपुर रोड पर एक मैरिज पैलेस के पास बुलेट बाइक पर सवार तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसे में मरने वालों में कांग्रेस नेता संपत सिंह के बहनोई सतबीर बेनीवाल के भाई राजेंद्र का 32 वर्षीय बेटा प्रदीप बेनीवाल बताया जा रहा है.
वहीं अन्य दो युवकों में एक आदमपुर में शिव कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय पंकज बेनीवाल और आदमपुर के जवाहर निवासी 22 वर्षीय अहमद रजा शामिल है. आदमपुर थाना पुलिस के अनुसार उपरोक्त तीनों युवक बुलेट बाइक पर सवार होकर अहमद रजा के लिए एक बुलेट बाइक देखने के लिए जा रहे थे.
वहां से वापस आते समय उनकी बाइक को मैरिज पैलेस के पास किसी वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों घायलों को राहगीरों की मदद से अमरोहा मेडिकल हॅास्पिटल ले जाया गया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें:फतेहाबाद: 5 सालों में आधी रह गई रोडवेज बसों की संख्या, संयुक्त कर्मचारी यूनियन ने जताया रोष
परिवार में मचा कोहराम
तीनों मृतक युवकों के परिजनों को काफी देर तक यह नहीं बताया गया कि उनके लाडले अब इस दुनिया में नहीं रहे. पंकज के मम्मी और पापा मेडिकल के इमरजेंसी विभाग के सामने लगे बेंच पर बैठकर बार-बार यह कहते रहे थे कि एक बार बता दो पंकज कैसा है. वहीं मृतक अहमद रजा के सब जन भी दुआ करते रहे कि काश उनका लाडला सही सलामत हो. प्रदीप के परिजनों को भी उनकी मौत की खबर नहीं बताई गई थी.
जानकारी के मुताबिक हादसे में मारा गया आदमपुर निवासी 22 वर्षीय अहमद रजा बीएससी फाइनल कर चुका था. फिलहाल वह इंटर्नशिप पर था. तीनों मृतक युवकों के परिजनों को काफी देर तक यह नहीं बताया गया कि उन तीनों कि मृत्यु हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.