हिसार: हिसार की अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से तीन रेमडेसिविर इंजेक्शन और 40 हजार रुपये बरामद किए गए हैं.
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक निजी अस्पताल का मेडिकल स्टोर मालिक अरुण खुराना रेमडेसिविर को ब्लैक कर 40 हजार रुपये में मुकेश और रमेश को बेच रहा है. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस टीम का गठन किया गया. साथ ही नकली ग्राहक को आरोपियों से रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदने के लिए कहा गया.
ये भी पढ़िए: गुरुग्राम में कोरोना के इलाज में मददगार रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी!
इसके बाद आरोपी मुकेश और रमेश वर्मा ने अरुण खुराना से 3 इंजेक्शन लेकर फर्जी ग्राहक को थमा दिए. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. बरामद किए गए रेमडेसिविर इंजेक्शन, 40 हजार रुपये और गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में लिया है. इसके साथ ही मेडिकल स्टोर संचालक अरुण खुराना को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.