हिसार: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम अन्य विभागों में काम रहे कर्मचारियों की लगातार चेकिंग कर रही है. हिसार स्वास्थ्य विभाग की टीम नारनौंद के बिजली बोर्ड पहुंची और यहां काम कर रहे सभी कर्मचारियों की थर्मल स्कैनिंग की. नारनौंद के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बिजली घर नारनौंद, बरवाला और अग्रोहा में सभी कर्मचारियों की थर्मल स्कैनिंग की.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए डॉक्टर सौरभ दहिया ने बताया कि हम पूरे हिसार जिले के दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कर्मचारियों की कोरोना जांच के लिए थर्मल स्कैनिंग कर रहे हैं, ताकि कोरोना जैसी महामारी से कर्मचारियों को बचाया जा सके. साथ ही उनको ये जानकारी भी दी जा रही है कि वो किस तरह से कोरोना जैसी महामारी से बच सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- Etv भारत पर लॉकडाउन के बीच ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने दी फिटनेस टिप्स
उन्होंने कहा कि नारनौंद, अग्रोहा और बरवाला में सभी कर्मचारियों की कोरोना की जांच के लिए थर्मल स्कैनिंग की. फिलहाल तो किसी में कोरोना के लक्षण नहीं मिले. यदि किसी में कोरोना का लक्षण दिखाई दिया तो उसका कोरोना का टेस्ट भी करवाया जाएगा, ताकि इस महामारी को कर्मचारियों के अंदर आने से रोका जा सके. बिजली वितरण निगम के कर्मचारी 24 घंटे फील्ड में रहकर काम करते हैं, इसलिए उनकी जांच जरूरी है.