ETV Bharat / state

हिसार में कोविन पोर्टल में मिली खामियां, 1019 में से 567 हेल्थ वर्कर्स को लग पाई वैक्सीन - हिसार कोरोना टीकाकरण

स्वास्थ्य अधिकारियाें का कहना है कि काेविड पाेर्टल में खामियाें के कारण टीकाकरण में कमी आई है. पाेर्टल पर पहले से टीका लगवाकर जा चुके लाेगाें के नाम भी लिस्ट में दिए थे.

hisar technical issue covid portal
हिसार में कोविड पोर्टल में खामी, चंडीगढ़ भेजी गई रिपोर्ट
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 7:29 AM IST

Updated : Jan 21, 2021, 11:01 AM IST

हिसार: हिसार में बुधवार काे 9 सेंटर्स पर 1019 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य था, लेकिन इनमें से सिर्फ 567 को ही टीका लग पाया. राहत की बात ये रही कि टीका लगने के बाद किसी की हालत नहीं बिगड़ी. हालांकि दाे सेंटर्स ऐसे थे, जहां 10 या उससे भी कम स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगा.

गीतांजलि अस्पताल में 24 में से सिर्फ 3 लोगों ने वैक्सीन लगाई. स्वास्थ्य अधिकारियाें का कहना है कि काेविड पाेर्टल में खामियाें के कारण टीकाकरण में कमी आई है. पाेर्टल पर पहले से टीका लगवाकर जा चुके लाेगाें के नाम भी लिस्ट में दिए थे.

ये भी पढ़िए: 'तांडव' के बाद अब 'मैडम चीफ मिनिस्टर' पर बवाल, हरियाणा में ऋचा चड्ढा के खिलाफ शिकायत दर्ज

डिप्टी सिविल सर्जन डाॅ. जितेंद्र कुमार ने बताया कि सरकारी छुट्टी रहने के कारण बुधवार काे जिले के 9 सेंटर्स पर स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई. इनमें सेवक सभा अस्पताल, जिंदल अस्पताल, सर्वोदय अस्पताल, सीएमसी, सुखदा अस्पताल और आधार अस्पताल शामिल हैं.

पोर्टल खामी की रिपोर्ट भेजी गई चंडीगढ़

जानकारी के मुताबिक पाेर्टल पर जाे लिस्ट अपलाेड की गई थी, वो दाे बार सत्यापित हाे गई. इसके कारण जिन स्वास्थ्य कर्मियों काे टीका लगाया जा चुका है, उनका नाम भी लिस्ट में आ गया. डिप्टी सिविल सर्जन डाॅ. जितेंद्र ने बताया कि कोविन पोर्टल की खामी काे स्थानीय स्तर पर सही नहीं किया सका. पाेर्टल खामी की रिपोर्ट चंडीगढ़ अधिकारियाें काे भेजी गई है.

हिसार: हिसार में बुधवार काे 9 सेंटर्स पर 1019 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य था, लेकिन इनमें से सिर्फ 567 को ही टीका लग पाया. राहत की बात ये रही कि टीका लगने के बाद किसी की हालत नहीं बिगड़ी. हालांकि दाे सेंटर्स ऐसे थे, जहां 10 या उससे भी कम स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगा.

गीतांजलि अस्पताल में 24 में से सिर्फ 3 लोगों ने वैक्सीन लगाई. स्वास्थ्य अधिकारियाें का कहना है कि काेविड पाेर्टल में खामियाें के कारण टीकाकरण में कमी आई है. पाेर्टल पर पहले से टीका लगवाकर जा चुके लाेगाें के नाम भी लिस्ट में दिए थे.

ये भी पढ़िए: 'तांडव' के बाद अब 'मैडम चीफ मिनिस्टर' पर बवाल, हरियाणा में ऋचा चड्ढा के खिलाफ शिकायत दर्ज

डिप्टी सिविल सर्जन डाॅ. जितेंद्र कुमार ने बताया कि सरकारी छुट्टी रहने के कारण बुधवार काे जिले के 9 सेंटर्स पर स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई. इनमें सेवक सभा अस्पताल, जिंदल अस्पताल, सर्वोदय अस्पताल, सीएमसी, सुखदा अस्पताल और आधार अस्पताल शामिल हैं.

पोर्टल खामी की रिपोर्ट भेजी गई चंडीगढ़

जानकारी के मुताबिक पाेर्टल पर जाे लिस्ट अपलाेड की गई थी, वो दाे बार सत्यापित हाे गई. इसके कारण जिन स्वास्थ्य कर्मियों काे टीका लगाया जा चुका है, उनका नाम भी लिस्ट में आ गया. डिप्टी सिविल सर्जन डाॅ. जितेंद्र ने बताया कि कोविन पोर्टल की खामी काे स्थानीय स्तर पर सही नहीं किया सका. पाेर्टल खामी की रिपोर्ट चंडीगढ़ अधिकारियाें काे भेजी गई है.

Last Updated : Jan 21, 2021, 11:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.