हिसार: हांसी में टैक्स चोरी के मामले में क्राइम ब्रांच ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. हांसी में फर्जी फॉर्म बनाकर एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग को कारोबार दिखाकर दो करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का मामला है. टैक्स चोरी करने के मामले में क्राइम ब्रांच ने सिरसा के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि ये मामला करीब डेढ़ साल पुराना है. पुलिस ने मार्च 2019 में एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के ईटीओ सुनील बिश्नोई की शिकायत पर मामला दर्ज किया था. अधिकारियों के अनुसार कागजों में बताई गई जगह का सर्वे किया गया तो वहां पर कोई फर्म नहीं मिला. शिकायत के अनुसार हांसी के चोपता बाजार में गणेश मार्केट में राघव इंडस्ट्रीज के नाम से फर्म है फर्म के प्रोपराइटर पंजाब के मानसा निवासी जगतार सिंह हैं.
फिर जांच में पता लगा कि अनुपम सिंगला ने जगतार सिंह के नाम पर फर्म बनाई थी. फर्म का जीएसटी नंबर केंद्र द्वारा लिया गया है. फर्म ने एक महीने में भी करोड़ों रुपये का लेनदेन दिखाया जिस पर विभाग सतर्क हुआ और जिन फर्मों के साथ लेनदेन किया है उनकी जांच की. जब अधिकारियों ने बताए गए पते पर सर्वे किया तो वहां पर ऐसी कोई फर्म मिली ही नहीं.
ये भी पढें- फेसबुक फ्रेंड के झांसे में 3 नाबालिग लड़कियों ने छोड़ा घर, हरियाणा के लड़कों पर आरोप
इसके बाद पंचकूला में स्थित विभाग के हेड ऑफिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए. पुलिस ने आईटीओ की शिकायत पर के तहत मामला दर्ज किया. स्टेट क्राइम ब्रांच के एसआई किशन ने बताया कि इस मामले में स्टेट क्राइम ब्रांच ने जगतार सिंह को पहले गिरफ्तार कर लिया है.