ETV Bharat / state

सोनाली के हिसार फार्म हाउस पहुंची हरियाणा पुलिस, सीसीटीवी चोरी की कर रही है जांच - सोनाली फोगाट के फार्म हाउस में हरियाणा पुलिस

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के हिसार फार्म हाउस पर हरियाणा पुलिस (Haryana Police at Sonali Phogat farm house) पहुंची है. हरियाणा पुलिस फार्म हाउस पर चोरी के मामले में जांच कर रही है. पुलिस फार्म हाउस में सीसीटीवी सिस्टम व अन्य जगह छानबीन कर रही है. फार्म हाउस पर सोनाली फोगाट का परिवार मौजूद है.

Sonali Fogat house Theft In hisar
सोनाली के परिजनों ने एसपी से मुलाकात
author img

By

Published : Aug 30, 2022, 2:31 PM IST

Updated : Aug 30, 2022, 4:56 PM IST

हिसार: भाजपा नेता सोनाली फोगाट के हिसार स्थित आवास में हुई चोरी के केस में कोई एक्शन न लिए जाने से उसका परिवार नाराज (Hisar Sonali Fogat house Theft) है. परिवार के सदस्यों ने मंगलवार को हिसार के एसपी लोकेंद्र सिंह से भी मुलाकात की थी. परिजनों ने एसपी से मिलकर कहा की डेढ़ साल पहले सोनाली के घर पर जो चोरी हुई थी उसमें भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके अलावा फार्म हाउस पर से सीसीटीवी डीवीआर, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी के मामले में ठोस कार्रवाई करने की मांग की. हिसार एसपी ने उन्हें आश्वासन दिया था कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका और जीजा अमन पुनिया ने हिसार एसपी से मुलाकात (Sonali Brother Meet Hisar SP) की थी. एसपी से मिलने के बाद सोनाली के जीजा अमन पूनिया ने कहा था कि चोरी के पुराने केस और सोनाली फोगाट की मौत (Sonali Phogat Death) के बाद फार्म हाउस से लैपटॉप-डीवीआर गायब होने के सिलसिले में वह एसपी से मिले. एसपी ने जांच का आश्वासन दिया है. सोनाली के फार्म हाउस से सामान चुराने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है.

साल भर पहले भी हुई सोनाली फोगाट के घर चोरी- बता दें कि फरवरी 2021 में भी सोनाली फोगाट के घर चोरी हो चुकी (Theft In Sonali Phogat Hosue) है. उस वक्त चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये की नकदी, गहने, लाइसेंसी रिवाल्वर और कारतूस पर हाथ साफ किया था. घर में सीसीटीवी कैमरे भी लगे थे मगर शातिर चोर डीवीआर भी साथ ले गए. सोनाली फोगाट ने पुलिस शिकायत में बताया था कि 9 फरवरी को वह अपना आवास बंद कर चंडीगढ़ गई थी. वापस आने पर देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ था. अंदर जाकर सामान चेक किया तो ऊपर रखी अलमारी से करीब 10 लाख रुपये की नकदी, सोने के गहने, चांदी के बर्तन, घड़ियां गायब मिली. वहीं मकान से लाइसेंसी रिवाल्वर और 8 कारतूस भी चोरी किये गए हैं.

ये भी पढ़ें-सोनाली फोगाट मर्डर केस, जांच करने गोवा पुलिस आज पहुंचेगी हरियाणा

हिसार: भाजपा नेता सोनाली फोगाट के हिसार स्थित आवास में हुई चोरी के केस में कोई एक्शन न लिए जाने से उसका परिवार नाराज (Hisar Sonali Fogat house Theft) है. परिवार के सदस्यों ने मंगलवार को हिसार के एसपी लोकेंद्र सिंह से भी मुलाकात की थी. परिजनों ने एसपी से मिलकर कहा की डेढ़ साल पहले सोनाली के घर पर जो चोरी हुई थी उसमें भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके अलावा फार्म हाउस पर से सीसीटीवी डीवीआर, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी के मामले में ठोस कार्रवाई करने की मांग की. हिसार एसपी ने उन्हें आश्वासन दिया था कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका और जीजा अमन पुनिया ने हिसार एसपी से मुलाकात (Sonali Brother Meet Hisar SP) की थी. एसपी से मिलने के बाद सोनाली के जीजा अमन पूनिया ने कहा था कि चोरी के पुराने केस और सोनाली फोगाट की मौत (Sonali Phogat Death) के बाद फार्म हाउस से लैपटॉप-डीवीआर गायब होने के सिलसिले में वह एसपी से मिले. एसपी ने जांच का आश्वासन दिया है. सोनाली के फार्म हाउस से सामान चुराने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है.

साल भर पहले भी हुई सोनाली फोगाट के घर चोरी- बता दें कि फरवरी 2021 में भी सोनाली फोगाट के घर चोरी हो चुकी (Theft In Sonali Phogat Hosue) है. उस वक्त चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये की नकदी, गहने, लाइसेंसी रिवाल्वर और कारतूस पर हाथ साफ किया था. घर में सीसीटीवी कैमरे भी लगे थे मगर शातिर चोर डीवीआर भी साथ ले गए. सोनाली फोगाट ने पुलिस शिकायत में बताया था कि 9 फरवरी को वह अपना आवास बंद कर चंडीगढ़ गई थी. वापस आने पर देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ था. अंदर जाकर सामान चेक किया तो ऊपर रखी अलमारी से करीब 10 लाख रुपये की नकदी, सोने के गहने, चांदी के बर्तन, घड़ियां गायब मिली. वहीं मकान से लाइसेंसी रिवाल्वर और 8 कारतूस भी चोरी किये गए हैं.

ये भी पढ़ें-सोनाली फोगाट मर्डर केस, जांच करने गोवा पुलिस आज पहुंचेगी हरियाणा

Last Updated : Aug 30, 2022, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.