हिसार: हिसार में 500 बेड वाले कोरोना अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यक्रम के दौरान किसानों द्वारा किए गए हंगामे पर बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने प्रतिक्रिया जाहिर की है. सोनाली ने फेसबुक पर लाइव आकर किसानों और कोरोना के मुद्दों पर अपनी बात रखी.
उन्होंने कहा कि ये समय सरकार को कोसने का नहीं है, कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से अभी तक कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कोरोना राजनीति नहीं देखता, पीएम मोदी और सीएम खट्टर को कोसने से कुछ नहीं होगा. उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वो अपनी जिद्द छोड़ दें और देश को बचाने के लिए आगे आएं.
ये भी पढ़ें: कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें सीएम, उनके कार्यक्रम में उड़ी नियमों की धज्जियां: हुड्डा
सोनाली फोगाट ने कहा कि जिंदगियों को बचाने के लिए ये आंदोलन खत्म करना बहुत जरूरी है. इस महामारी का सामना पूरा देश कर रहा है और कुछ देशों ने इस महामारी को कंट्रोल कर भी लिया है लेकिन हम लोग एक-दूसरे को गालियां निकालने में व्यस्त है. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वो अपना गुरुर छोड़ दें और सरकार का साथ दें.
ये भी पढ़ें: हरियाणा: किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में इस गांव ने किया लॉकडाउन ना मानने का ऐलान, कोरोना टेस्ट भी नहीं कराएंगे
सोनाली ने कहा कि पीएम मोदी ने किसानों को 19 करोड़ की राशि दी है, अगर किसान पीएम मोदी से इतनी ही नफरत करते हैं तो वो पैसा लौटा दें. इस समय राजनीति करना बिल्कुल ठीक नहीं और सरकार लगातार लोगों की जान बचाने के लिए कोविड सैंटर बना रही है. ऐसे में किसानों से अपील हैं कि इस कोरोना महामारी के दौर में आंदोलन को समाप्त करे दें.