ETV Bharat / state

सोनाली फोगाट के किसान विरोधी बयानों पर मांगी परिजनों ने माफी, सुधीर सांगवान को ठहराया जिम्मेदार - Sonali Phogat brother rinku dhaka

हिसार में हुई सर्वजातीय खाप पंचायत (Khap Mahapanchayat in Hisar) में सोनाली फोगाट के परिजनों ने उनके किसान विरोधी बयानों के लिए माफी मांग ली है. सोनाली फोगाट के भाई ने कहा कि हत्या के आरोपी सुधीर सांगवान के कहने पर सोनाली ने किसान आंदोलन के दौरान विवादित बयानबाजी की थी.

Sarva Khap Mahapanchayat Jat Dharamshala
सर्वजातीय खाप महापंचायत हिसार
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 3:44 PM IST

Updated : Sep 24, 2022, 3:53 PM IST

हिसारः हिसार की जाट धर्मशाला में सोनाली फोगाट के परिवार ने सर्वजातीय खाप महापंचायत बुलाई. महापंचायत में सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका और वतन ढाका ने सोनाली फोगाट (Sonali Phogat murder case ) के मरने से पहले दिये कई बयानों के लिए माफी मांगी है. परिवार ने सोनाली फोगाट के दिये विवादित बयानों पर खेद व्यक्त किया है. कृषि कानूनों के विरोध में हुये किसान आंदोलन के दौरान सोनाली फोगाट ने कई विवादित बयान किसनों पर दिए थे. सोनाली फोगाट के परिवार ने बयान के लिए सुधीर सांगवान को जिम्मेदार ठहराया है.

परिवार का कहना है कि सोनाली फोगाट का ब्रेनवाश कर उसकी हत्या के आरोपी सुधीर ने सब बुलवाया था. साल 2019 से सुधीर सांगवान के उसके साथ आने के बाद सोनाली फोगाट ने विवादित बयानबाजी (Sonali Phogat controversial statement) की थी. सोनाली फोगाट के भाई ने ये भी कहा कि साल 2019 में सुधीर ने ही एक नेता के साथ मिलकर सोनाली फोगाट को विधानसभा का चुनाव हरवाया था.

सोनाली फोगाट के किसान विरोधी बयानों पर मांगी परिजनों ने माफी, सुधीर सांगवान को ठहराया जिम्मेदार

23 अगस्त को सोनाली फोगाट का शव गोवा के एक होटल में मिला था. शुरुआत में मौत की वजह दिल का दौरा बताया (Sonali Phogat murder) गया, हालांकि सोनाली के परिवारवाले पहले दिन से ही इसे हत्या बता रहे थे. सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने पुलिस को सुधीर सांगवान और सुखविंदर के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी. जिसके बाद गोवा पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद गोवा पुलिस ने क्लब के मालिक और दो नशा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. हत्या के आरोप में कुल 5 लोग गिरफ्तार किये गये हैं.

Sarva Khap Mahapanchayat Jat Dharamshala
सर्वजातीय खाप महापंचायत

पुलिस की जांच में अब तक कई खुलासे हो चुके हैं. गोवा पुलिस के मुताबिक सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान (Sonali Phogat PA Sudhir Sangwan) और उसके साथी सुखविंदर ने गोवा के नाइट क्लब में पार्टी के दौरान पानी में ड्रग्स दिया था. मामले से जुड़े दो सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं, जिसमें एक वीडियो में सुधीर सांगवान सोनाली फोगाट को एक ड्रिंक पिला रहा है और एक अन्य फुटेज में सोनाली फोगाट लड़खड़ाती हुई दिख रही है और साथ में सुधीर सांगवान भी नजर आ रहा है.

इसे भी पढ़ें- Sonali Phogat Murder Case: किसान आंदोलन को लेकर सोनाली फोगाट द्वारा दिए विवादित बयान पर स्प्ष्टीकरण देगा परिवार

हिसारः हिसार की जाट धर्मशाला में सोनाली फोगाट के परिवार ने सर्वजातीय खाप महापंचायत बुलाई. महापंचायत में सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका और वतन ढाका ने सोनाली फोगाट (Sonali Phogat murder case ) के मरने से पहले दिये कई बयानों के लिए माफी मांगी है. परिवार ने सोनाली फोगाट के दिये विवादित बयानों पर खेद व्यक्त किया है. कृषि कानूनों के विरोध में हुये किसान आंदोलन के दौरान सोनाली फोगाट ने कई विवादित बयान किसनों पर दिए थे. सोनाली फोगाट के परिवार ने बयान के लिए सुधीर सांगवान को जिम्मेदार ठहराया है.

परिवार का कहना है कि सोनाली फोगाट का ब्रेनवाश कर उसकी हत्या के आरोपी सुधीर ने सब बुलवाया था. साल 2019 से सुधीर सांगवान के उसके साथ आने के बाद सोनाली फोगाट ने विवादित बयानबाजी (Sonali Phogat controversial statement) की थी. सोनाली फोगाट के भाई ने ये भी कहा कि साल 2019 में सुधीर ने ही एक नेता के साथ मिलकर सोनाली फोगाट को विधानसभा का चुनाव हरवाया था.

सोनाली फोगाट के किसान विरोधी बयानों पर मांगी परिजनों ने माफी, सुधीर सांगवान को ठहराया जिम्मेदार

23 अगस्त को सोनाली फोगाट का शव गोवा के एक होटल में मिला था. शुरुआत में मौत की वजह दिल का दौरा बताया (Sonali Phogat murder) गया, हालांकि सोनाली के परिवारवाले पहले दिन से ही इसे हत्या बता रहे थे. सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने पुलिस को सुधीर सांगवान और सुखविंदर के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी. जिसके बाद गोवा पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद गोवा पुलिस ने क्लब के मालिक और दो नशा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. हत्या के आरोप में कुल 5 लोग गिरफ्तार किये गये हैं.

Sarva Khap Mahapanchayat Jat Dharamshala
सर्वजातीय खाप महापंचायत

पुलिस की जांच में अब तक कई खुलासे हो चुके हैं. गोवा पुलिस के मुताबिक सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान (Sonali Phogat PA Sudhir Sangwan) और उसके साथी सुखविंदर ने गोवा के नाइट क्लब में पार्टी के दौरान पानी में ड्रग्स दिया था. मामले से जुड़े दो सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं, जिसमें एक वीडियो में सुधीर सांगवान सोनाली फोगाट को एक ड्रिंक पिला रहा है और एक अन्य फुटेज में सोनाली फोगाट लड़खड़ाती हुई दिख रही है और साथ में सुधीर सांगवान भी नजर आ रहा है.

इसे भी पढ़ें- Sonali Phogat Murder Case: किसान आंदोलन को लेकर सोनाली फोगाट द्वारा दिए विवादित बयान पर स्प्ष्टीकरण देगा परिवार

Last Updated : Sep 24, 2022, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.