हिसार: बरवाला में 2 दिन पहले ज्वेलर्स की दुकान में 25 लाख की चोरी के मामले में पुलिस अधीक्षक बलवान राणा ने मौके का निरीक्षण किया है. उन्होंने मौके पर ज्वेलर्स की दुकान के मालिक और आस-पड़ोस से पूछताछ की है.
उन्होंने बताया कि इस मामले में एसआईटी गठित कर दी गई है जोकि डीएसपी के नेतृत्व में इस मामले की जांच करेगी. पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने बताया कि 25 लाख की चोरी के मामले में टीमें गठित कर दी गई हैं और सीन ऑफ क्राइम और साइबर सेल की मदद से चोरों को पकड़ने के लिए प्रयास जारी हैं.
उन्होंने बताया कि इस मामले में एसआईटी गठित कर दी गई है जोकि डीएसपी के नेतृत्व में इस मामले की जांच करेगी. उन्होंने बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रयासरत है और जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे. ज्वेलर्स की दुकान में 25 लाख की चोरी के मामले में पुलिस अधीक्षक बलवान राणा ने मौके का निरीक्षण किया है.
ये भी पढ़ें- एक्सप्रेस ट्रेन में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार