हिसार: कोविड19 महामारी संकट में लोग आपसी सहयोग भी कर रहे हैं. संकट के इस दौर में हांसी शहर के कई व्यापारियों ने अपनी किराये की दुकानों का मासिक किराया माफ करने का ऐलान किया है. ऐसे व्यापारियों का एसपी ने आभार व्यक्त किया है.
बता दें कि कपड़ा एसोसिएशन से जुड़ी दुकानों का 1 महीने का किराया माफ किया गया है. किराया माफ करने वाले व्यापारियों को एसपी लोकेंद्र सिंह ने गुलाब के फूल देकर सराहना की है. पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने कहा कि सभी व्यापारियों ने किरायेदारों का किराया माफ कर भाईचारे और आपसी सहयोग की मिसाल कायम की है. ये काबिले तारीफ है.
उन्होंने कहा कि समाज के अन्य वर्गों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए. बता दें कि क्लॉथ एसोसिएशन द्वारा पिछले कुछ दिनों से दुकानों का किराया माफ करने की अपील की जा रही थी, जिसके बाद कुछ दुकान मालिकों ने आपसी चर्चा करके दुकानों का किराया माफ करने का ऐलान कर दिया.
ये भी जानें-मुंबई से पानीपत लौटे दो शख्स मिले कोरोना पॉजिटिव, जिले में 4 हुए एक्टिव केस
सभी दुकानदार और किराया माफ करने वाले व्यापारी लघु सचिवालय पहुंचे. जहां एसपी ने भी सभी व्यापारियों को गुलाब के फूल देकर उनके द्वारा किए गए किराया माफी के कार्य की प्रशंसा की.