ETV Bharat / state

हिसार एयरपोर्ट: जल्द हवाई चप्पल वाला करेगा हवाई यात्रा, बड़ी फ्लाइट की लैंडिग भी होगी संभव - Hisar airport news

हिसार में लंबे समय से हवाई यात्रा का इंतजार करने वालों के लिए खुशखबरी है. साल के अंत तक हिसार एयरपोर्ट पर दूसरे चरण का निर्माण कार्य पूरा (second phase Construction at Hisar airport) हो जाएगा. जिसके बाद हिसार में हवाई चप्पल वाला भी हवाई यात्रा कर सकेगा. साथ ही हिसार में बड़ी फ्लाइट्स भी लैंड हो सकेंगी.

second phase Construction at Hisar airport
हिसार एयरपोर्ट पर दूसरे चरण का निर्माण कार्य: जल्द हवाई चप्पल वाला करेगा हवाई यात्रा, हिसार में बड़ी फ्लाइट की लैंडिग भी होगी संभव
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 10:06 PM IST

हिसार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में अपने संबोधन में कहा था कि मेरा सपना है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ सके. इसी कड़ी में देश के कई राज्यों में एयरपोर्ट से हवाई यात्रा शुरू की गई. हिसार में भी साल 2020 में एयरपोर्ट से हवाई जहाज ने उड़ान भरी. जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहली फ्लाइट में बैठकर रवाना हुए थे. हालांकि यह हवाई सेवा 6 महीने बाद चलकर तकनीकी कारणों से बंद हो गई. जिससे हिसार के लोगों का हवाई जहाज का सपना फिर लटक गया. लेकिन सरकार इस साल के अंत तक हिसार में फिर से हवाई सेवा शुरू (second phase Construction at Hisar airport) करने का दावा कर रही है.

बता दें कि हिसार एयरपोर्ट पर दूसरे चरण का निर्माण कार्य प्रगति पर है. ऐसे में उपमुख्यमंत्री व नागरिक उड्डयन मंत्री दुष्यंत चौटाला का दावा है कि अक्टूबर 2022 तक एयरपोर्ट के निर्माण का दूसरा चरण पूरा हो जाएगा. लगभग दो साल से ज्यादा समय से हिसार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है. दूसरे चरण के निर्माण कार्य में अक्टूबर 2022 तक करीब 10 हजार फीट लंबा रनवे तैयार हो जाएगा. जिसके बाद यहां बड़े हवाई जहाज उतर सकेंगे. वहीं इसके बाद तीसरे चरण में एयरपोर्ट की बाउंड्री व नए टर्मिनल का निर्माण होगा.

जल्द हवाई चप्पल वाला करेगा हवाई यात्रा, बड़ी फ्लाइट की लैंडिग भी होगी संभव

गौरतलब है कि इससे पहले 2020 में हिसार एयरपोर्ट से देश की पहली एयर टैक्सी सेवा (Hisar air taxi) शुरू हुई थी. लेकिन मौसम खराब होने पर विजिबिलिटी व डीजीसीए के नियमों की वजह से इसे बंद करना पड़ा. फिलहाल हिसार एयरपोर्ट पर अभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं. जिससे थोड़ी सी भी विजिबलिटी कम होने पर फ्लाइट लैंड नहीं कर सकती. लेकिन दूसरे चरण के निर्माण के साथ बड़ा रनवे, तकनीकी इंफ्रारेड लाइट व अन्य ऑटोमेटिक लैंडिंग सिस्टम समेत तमाम तकनीकी मशीनें लगाई जाएगी. जिसके बाद छोटे से लेकर बड़े जहाज तक बिना किसी परेशानी के हिसार एयरपोर्ट पर किसी भी मौसम में लैंड कर सकेंगे.

second phase Construction at Hisar airport
हिसार एयरपोर्ट पर दूसरे चरण का निर्माण कार्य

ये भी पढ़ें- डॉक्टरों की हड़ताल के बाद हरियाणा में ESMA लागू, 6 महीने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल पर लगा प्रतिबंध

हिसार के लोगों के हवाई सपने को लेकर कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि अभी शुरुआत हुई है तो शुरू में थोड़ी दिक्कतें आती हैं. लेकिन धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा और हिसार के लोग हवाई सफर कर सकेंगे. मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि कोई विजन तैयार होता है, तो समय लगता है. कमल गुप्ता ने उदाहरण देते हुए बताया कि कोई डॉक्टर बनने के लिए सीधा छठी क्लास से ही तो डॉक्टर नहीं बनता, उसे एक-एक करके सारी क्लास पूरी करनी पड़ती है और तब जाकर डॉक्टर की पढ़ाई होती. इसी तरह एयरपोर्ट का प्रोजेक्ट भी है इसमें पहले चरण का काम बहुत पहले पूरा हो चुका है और दूसरे चरण में 10 हजार फुट का रनवे बन रहा है.

कमल गुप्ता ने बताया कि इस पट्टी के साथ सर्विस रोड भी बनेगी. साथ ही यह काम जून-जुलाई तक पूरा होने की उम्मीद जताई और कहा कि नवंबर-दिसंबर तक इस एयरपोर्ट पर बड़ा जहाज उतारने की पूरी कोशिश है. कमल गुप्ता ने बताया कि अभी पुराने टर्मिनल से ही फ्लाइट का संचालन शुरू किया जाएगा. उसके बाद हम नया टर्मिनल भी बनाएंगे. कोई भी काम करते हैं, तो उसमें समय लगता है और एयरपोर्ट के मामले में डीजीसीए के नियमों के अनुसार काम किया जाता है.

ये भी पढ़ें- मैनुअल सीवरेज सफाई कार्य प्रदेश में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित, लापरवाही की तो होगी कार्रवाई- मुख्यमंत्री

हिसार एयरपोर्ट पर रह चुके फ्लाइट कैप्टन मनोहर सिंह ने बताया कि डीजीसीए के नियमों के मुताबिक मौसम खराब होने और विजिबलिटी नहीं होने पर फ्लाइट रद्द कर दी जाती हैं. वहीं अब दूसरे चरण में एयरपोर्ट पर एडवांस सिस्टम लगने पर इस समस्या का समाधान हो जाएगा और खराब मौसम में भी फ्लाइट लैंड हो सकेगी. साथ ही मनोहर सिंह ने बताया कि हिसार से जो फ्लाइट ट्रायल के तौर पर शुरू की गई थी, उसमें सरकार की तरफ से अच्छी सब्सिडी दी जा रही थी. हिसार से चंडीगढ़ की करीब 5 हजार 500 रुपए की टिकट लोगों को सब्सिडी के साथ लगभग 1 हजार 700 रुपए में दी जा रही थी, जोकि कार के सफर से भी सस्ती पड़ती थी.

second phase Construction at Hisar airport
हिसार एयरपोर्ट पर दूसरे चरण का निर्माण कार्य

ये भी पढ़ें- हरियाणा कौशल रोजगार निगम के जरिए दिए जाने वाले रोजगार में अनुभव को दी जाए प्राथमिकता- CM

हिसार एयर टैक्सी का था ये शेड्यूल व किराया

समयकहां से कहां तककिराया (टैक्स अतिरिक्त)अंतराल
14:30हिसार से चंडीगढ़1,755 रूपये 50 मिनट
10:30हिसार से धर्मशाला2,434 रूपये1 घंटा 30 मिनट
16:50हिसार से देहरादून2,539 रूपये1 घंटा 45 मिनट

फिलहाल हिसार एयरपोर्ट पर दूसरे चरण का निर्माण कार्य जारी है और करीब 1 हजार करोड़ रुपए की लागत (Hisar airport cost) से एयरपोर्ट बनाया जा रहा है. जिस गति से एयरपोर्ट पर काम चल रहा है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये काम तय समय पर पूरा हो जाएगा. बता दें कि एयरपोर्ट पर टर्मिनल व डिपार्ट प्वाइंट व अन्य चीजें पहले से ही बनी हुई है. वहीं दूसरे चरण के निर्माण कार्य के पूरा होते ही हिसार में हवाई चप्पल वाला भी हवाई यात्रा कर सकेगा. इसके साथ हिसार एयरपोर्ट पर बड़ी फ्लाइट भी लैंड हो सकेंगी.

ये भी पढ़ें- रजाई बुनकरों के रोजगार पर मंडरा रहा खतरा, कंबल के कारण ठप्प हुआ रजाई का कारोबार

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

हिसार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में अपने संबोधन में कहा था कि मेरा सपना है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ सके. इसी कड़ी में देश के कई राज्यों में एयरपोर्ट से हवाई यात्रा शुरू की गई. हिसार में भी साल 2020 में एयरपोर्ट से हवाई जहाज ने उड़ान भरी. जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहली फ्लाइट में बैठकर रवाना हुए थे. हालांकि यह हवाई सेवा 6 महीने बाद चलकर तकनीकी कारणों से बंद हो गई. जिससे हिसार के लोगों का हवाई जहाज का सपना फिर लटक गया. लेकिन सरकार इस साल के अंत तक हिसार में फिर से हवाई सेवा शुरू (second phase Construction at Hisar airport) करने का दावा कर रही है.

बता दें कि हिसार एयरपोर्ट पर दूसरे चरण का निर्माण कार्य प्रगति पर है. ऐसे में उपमुख्यमंत्री व नागरिक उड्डयन मंत्री दुष्यंत चौटाला का दावा है कि अक्टूबर 2022 तक एयरपोर्ट के निर्माण का दूसरा चरण पूरा हो जाएगा. लगभग दो साल से ज्यादा समय से हिसार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है. दूसरे चरण के निर्माण कार्य में अक्टूबर 2022 तक करीब 10 हजार फीट लंबा रनवे तैयार हो जाएगा. जिसके बाद यहां बड़े हवाई जहाज उतर सकेंगे. वहीं इसके बाद तीसरे चरण में एयरपोर्ट की बाउंड्री व नए टर्मिनल का निर्माण होगा.

जल्द हवाई चप्पल वाला करेगा हवाई यात्रा, बड़ी फ्लाइट की लैंडिग भी होगी संभव

गौरतलब है कि इससे पहले 2020 में हिसार एयरपोर्ट से देश की पहली एयर टैक्सी सेवा (Hisar air taxi) शुरू हुई थी. लेकिन मौसम खराब होने पर विजिबिलिटी व डीजीसीए के नियमों की वजह से इसे बंद करना पड़ा. फिलहाल हिसार एयरपोर्ट पर अभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं. जिससे थोड़ी सी भी विजिबलिटी कम होने पर फ्लाइट लैंड नहीं कर सकती. लेकिन दूसरे चरण के निर्माण के साथ बड़ा रनवे, तकनीकी इंफ्रारेड लाइट व अन्य ऑटोमेटिक लैंडिंग सिस्टम समेत तमाम तकनीकी मशीनें लगाई जाएगी. जिसके बाद छोटे से लेकर बड़े जहाज तक बिना किसी परेशानी के हिसार एयरपोर्ट पर किसी भी मौसम में लैंड कर सकेंगे.

second phase Construction at Hisar airport
हिसार एयरपोर्ट पर दूसरे चरण का निर्माण कार्य

ये भी पढ़ें- डॉक्टरों की हड़ताल के बाद हरियाणा में ESMA लागू, 6 महीने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल पर लगा प्रतिबंध

हिसार के लोगों के हवाई सपने को लेकर कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि अभी शुरुआत हुई है तो शुरू में थोड़ी दिक्कतें आती हैं. लेकिन धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा और हिसार के लोग हवाई सफर कर सकेंगे. मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि कोई विजन तैयार होता है, तो समय लगता है. कमल गुप्ता ने उदाहरण देते हुए बताया कि कोई डॉक्टर बनने के लिए सीधा छठी क्लास से ही तो डॉक्टर नहीं बनता, उसे एक-एक करके सारी क्लास पूरी करनी पड़ती है और तब जाकर डॉक्टर की पढ़ाई होती. इसी तरह एयरपोर्ट का प्रोजेक्ट भी है इसमें पहले चरण का काम बहुत पहले पूरा हो चुका है और दूसरे चरण में 10 हजार फुट का रनवे बन रहा है.

कमल गुप्ता ने बताया कि इस पट्टी के साथ सर्विस रोड भी बनेगी. साथ ही यह काम जून-जुलाई तक पूरा होने की उम्मीद जताई और कहा कि नवंबर-दिसंबर तक इस एयरपोर्ट पर बड़ा जहाज उतारने की पूरी कोशिश है. कमल गुप्ता ने बताया कि अभी पुराने टर्मिनल से ही फ्लाइट का संचालन शुरू किया जाएगा. उसके बाद हम नया टर्मिनल भी बनाएंगे. कोई भी काम करते हैं, तो उसमें समय लगता है और एयरपोर्ट के मामले में डीजीसीए के नियमों के अनुसार काम किया जाता है.

ये भी पढ़ें- मैनुअल सीवरेज सफाई कार्य प्रदेश में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित, लापरवाही की तो होगी कार्रवाई- मुख्यमंत्री

हिसार एयरपोर्ट पर रह चुके फ्लाइट कैप्टन मनोहर सिंह ने बताया कि डीजीसीए के नियमों के मुताबिक मौसम खराब होने और विजिबलिटी नहीं होने पर फ्लाइट रद्द कर दी जाती हैं. वहीं अब दूसरे चरण में एयरपोर्ट पर एडवांस सिस्टम लगने पर इस समस्या का समाधान हो जाएगा और खराब मौसम में भी फ्लाइट लैंड हो सकेगी. साथ ही मनोहर सिंह ने बताया कि हिसार से जो फ्लाइट ट्रायल के तौर पर शुरू की गई थी, उसमें सरकार की तरफ से अच्छी सब्सिडी दी जा रही थी. हिसार से चंडीगढ़ की करीब 5 हजार 500 रुपए की टिकट लोगों को सब्सिडी के साथ लगभग 1 हजार 700 रुपए में दी जा रही थी, जोकि कार के सफर से भी सस्ती पड़ती थी.

second phase Construction at Hisar airport
हिसार एयरपोर्ट पर दूसरे चरण का निर्माण कार्य

ये भी पढ़ें- हरियाणा कौशल रोजगार निगम के जरिए दिए जाने वाले रोजगार में अनुभव को दी जाए प्राथमिकता- CM

हिसार एयर टैक्सी का था ये शेड्यूल व किराया

समयकहां से कहां तककिराया (टैक्स अतिरिक्त)अंतराल
14:30हिसार से चंडीगढ़1,755 रूपये 50 मिनट
10:30हिसार से धर्मशाला2,434 रूपये1 घंटा 30 मिनट
16:50हिसार से देहरादून2,539 रूपये1 घंटा 45 मिनट

फिलहाल हिसार एयरपोर्ट पर दूसरे चरण का निर्माण कार्य जारी है और करीब 1 हजार करोड़ रुपए की लागत (Hisar airport cost) से एयरपोर्ट बनाया जा रहा है. जिस गति से एयरपोर्ट पर काम चल रहा है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये काम तय समय पर पूरा हो जाएगा. बता दें कि एयरपोर्ट पर टर्मिनल व डिपार्ट प्वाइंट व अन्य चीजें पहले से ही बनी हुई है. वहीं दूसरे चरण के निर्माण कार्य के पूरा होते ही हिसार में हवाई चप्पल वाला भी हवाई यात्रा कर सकेगा. इसके साथ हिसार एयरपोर्ट पर बड़ी फ्लाइट भी लैंड हो सकेंगी.

ये भी पढ़ें- रजाई बुनकरों के रोजगार पर मंडरा रहा खतरा, कंबल के कारण ठप्प हुआ रजाई का कारोबार

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.