हिसार: क्षेत्र के एसडीएम बुधवार के दिन अचानक स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंच गए. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन का उद्देश्य पढ़ लिखकर बड़ा होना नहीं है बल्कि कामयाब होना व शिक्षित होना है. परीक्षा में कामयाबी पानी है तो परीक्षा को सहजता से ले ताकि अच्छे से अच्छे अंक आ सके.
आगे उन्होंने कहा कि अच्छे अध्यापक, अच्छे बच्चे और अच्छी इमारत ही विद्यालय की शान होती है. जीवन मे गुरु के ज्ञान के बिना कुछ भी संभव नहीं है.
उपमंडल अधिकारी सुरेंद्र दुहन ने नारनौंद का कार्यभार संभालते ही कहा था कि वो समय-समय पर अनेक विभागों के अलावा स्कूल, हस्पताल व आंगनबाड़ी का निरीक्षण करेंगे. उसी कड़ी में उन्होंने नारनौंद के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया और बच्चों से परीक्षा के दौरान तनाव को दूर करने के लिए मन की बात की.
निरीक्षण पर पहुंचे एसडीएम सुरेंद्र दुहन
उपमंडल अधिकारी सुरेंद्र दुहन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा किजीवन मे कामयाबी पाने के लिए मध्यम परिवारों के बच्चों के पास पढ़ाई के सिवाय कोई और चारा नहीं होता है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई करो और अपने देश का नाम रोशन करो. उन्होंने कहा कि दिमाग ही एक ऐसी चीज है, जो इस्तेमाल करने से बढ़ती है बाकी सब चीजें घटती है. साथ ही कहा कि रट्टा फिकेशन कोई बुरी चीज नहीं है, बशर्ते आप उसको दिल से पढ़ो तो.
निरीक्षण पर पहुंचे एसडीएम सुरेंद्र दुहन
बच्चों को शारीरिक व्यवस्था के बारे में बताते हुए कहा कि खेल भी जीवन का अहम हिस्सा है, इसलिए जीवन मे पढ़ाई के साथ-साथ खेल को भी महत्व दें. इस दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए नारनौंद स्कूल के एक बच्चे व बच्ची को गोद लिया और उनका सारा खर्च उठाने की बात कही. एसडीएम सुरेंद्र दुहन ने बच्चों से आह्वान करते हुए कहा कि सभी बच्चे स्वच्छता में हमारा ओर देश का सहयोग करें और कूड़ा न फैलाएं