हिसार: खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा वर्ष 2020-21 की छात्रवृति (Scholarship to SC players) हेतु अनुसूचित जाति (एससी) के विद्यार्थियों व खिलाड़ियों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक विद्यार्थी/खिलाड़ी 11 मार्च तक विभाग के कार्यालय में आवेदन जमा करवा सकते हैं. विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक विजेता एवं प्रतिभागिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकते हैं.
छात्रवृति के लिए खिलाड़ियों की खेल उपलब्धियां 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 के बीच होनी चाहिए. खिलाड़ी आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर संपूर्ण वांछित दस्तावेजों सहित दोहरी प्रति में 11 मार्च तक किसी भी कार्य दिवस को सायं 5 बजे तक जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि खिलाड़ी द्वारा हरियाणा राज्य की ओर से राष्ट्रीय व राज्य स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व किया हो.
ये भी पढ़ें- डेल्टाक्रोन पहले वेरिएंट डेल्टा की तरह नहीं होगा घातक- प्रोफसर सोनू गोयल
इस संबंध में अधिक जानकारी विभाग की वेबसाइट http://www.haryanasports.gov.in से प्राप्त की जा सकती है. गौरतलब है कि खेल विभाग द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अलग-अलग योजनाओं के तहत सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाती है, ये राशि खिलाड़ियों के शिक्षा स्वास्थ्य वह डाइट के लिए अलग-अलग योजनाओं के जरिए दी जाती है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP