ETV Bharat / state

देर आए दुरुस्त आए: आदेशों के 40 दिन बाद हांसी के बाजारों में रात के समय सफाई शुरू

author img

By

Published : Jan 19, 2021, 9:53 AM IST

हांसी के बाजारों में फिर से रात में सफाई करवाई जाएगी. सफाई के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई. जो प्रतिदिन मुख्य बाजारों में रात के समय सफाई करेंगे.

sawachta-sarvekshan-2021-has-started-due-to-which-nightly-cleaning-in-hansi-markets-started
आदेशों के 40 दिन बाद हांसी के बाजारों में रात के समय सफाई शुरू

हिसार: हांसी बाजारों में रात के समय सफाई को लेकर आदेशों के 40 दिन के बाद काम शुरू हुआ है. परिषद द्वारा बाजारों में रात के समय सफाई शुरू करवा दी गई. सफाई कर्मचारी रात आठ बजे बाजारों में पहुंचे और सफाई की. रात के समय सफाई को लेकर 15 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है. इनके साथ एक ट्रैक्टर ट्राली भी रहेगी.

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 शुरू हो गया है. परिषद की पूरी कोशिश है कि सर्वेक्षण में अपनी अच्छी रैंकिंग बनाए. इसके लिए प्रयास शुरू हो गए हैं. परिषद द्वारा फिर से रात में बाजारों की सफाई करवाई जाएगी. सफाई के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई. जो प्रतिदिन मुख्य बाजारों में रात के समय सफाई करेंगे. रात के समय सफाई के लिए 40 दिन पहले कार्यकारी अधिकारी ने 10 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई थी. तब रात में सफाई नहीं हुई.

ये भी पढ़िए: हरियाणा में वैक्सीन लगाने वालों में आई 40 फीसदी कमी, दूसरे दिन 11457 लोगों ने ही लगाया टीका

हालांकि परिषद का कहना है कि रात के समय सफाई कुछ दिन हुई थी, लेकिन अब स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू हो रहा है तो ऐसे में परिषद द्वारा यह कदम उठाया गया है. परिषद प्रशासन द्वारा दुकानदारों को दुकानों पर डस्टबिन रखने के लिए कहा गया है. आमतौर पर सुबह सफाई के दौरान कर्मचारी इसे उठाते थे. सफाई कर्मचारियों के लेट होने पर कई बार दिन भर कचरा जमा रहता था, लेकिन अब रात में सफाई होने से सफाई व्यवस्था भी ठीक रहेगी.

हिसार: हांसी बाजारों में रात के समय सफाई को लेकर आदेशों के 40 दिन के बाद काम शुरू हुआ है. परिषद द्वारा बाजारों में रात के समय सफाई शुरू करवा दी गई. सफाई कर्मचारी रात आठ बजे बाजारों में पहुंचे और सफाई की. रात के समय सफाई को लेकर 15 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है. इनके साथ एक ट्रैक्टर ट्राली भी रहेगी.

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 शुरू हो गया है. परिषद की पूरी कोशिश है कि सर्वेक्षण में अपनी अच्छी रैंकिंग बनाए. इसके लिए प्रयास शुरू हो गए हैं. परिषद द्वारा फिर से रात में बाजारों की सफाई करवाई जाएगी. सफाई के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई. जो प्रतिदिन मुख्य बाजारों में रात के समय सफाई करेंगे. रात के समय सफाई के लिए 40 दिन पहले कार्यकारी अधिकारी ने 10 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई थी. तब रात में सफाई नहीं हुई.

ये भी पढ़िए: हरियाणा में वैक्सीन लगाने वालों में आई 40 फीसदी कमी, दूसरे दिन 11457 लोगों ने ही लगाया टीका

हालांकि परिषद का कहना है कि रात के समय सफाई कुछ दिन हुई थी, लेकिन अब स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू हो रहा है तो ऐसे में परिषद द्वारा यह कदम उठाया गया है. परिषद प्रशासन द्वारा दुकानदारों को दुकानों पर डस्टबिन रखने के लिए कहा गया है. आमतौर पर सुबह सफाई के दौरान कर्मचारी इसे उठाते थे. सफाई कर्मचारियों के लेट होने पर कई बार दिन भर कचरा जमा रहता था, लेकिन अब रात में सफाई होने से सफाई व्यवस्था भी ठीक रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.