ETV Bharat / state

हिसार: सर्व कर्मचारी संघ ने किया किसान आंदोलन का समर्थन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

सर्व कर्मचारी संघ ब्लॉक हिसार से जुड़े कर्मचारी जुलूस लेकर चौधरीवास टोल पर पहुंचे. यहां उन्होंने किसान आंदोलन का समर्थन किया. कर्मचारी नेताओं ने कहा कि वो किसानों के साथ हैं और सरकार को कृषि कानून वापस लेने ही होंगे.

Sarva Karmchari Sangh
Sarva Karmchari Sangh
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 8:19 PM IST

हिसार: सर्व कर्मचारी संघ ने ब्लॉक स्तर पर टोल नाकों पर चल रहे किसानों के धरने का समर्थन किया. इसी कड़ी में सर्व कर्मचारी संघ ब्लॉक हिसार से जुड़े कर्मचारी जुलूस लेकर चौधरीवास टोल पर पहुंचे. जुलूस का नेतृत्व ब्लॉक प्रधान सुरेंद्र मान, जिला सचिव नरेश गौतम और जिला कोषाध्यक्ष पवन कुमार ने किया.

सर्व कर्मचारी संघ के वक्ताओं ने भाजपा सरकार द्वारा किसानों सहित कमेरे वर्ग के विरोध में लागू की जा रही नीतियों की निंदा की. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए किसान, मजदूर और कर्मचारियों सहित तमाम कमेरे वर्ग के खिलाफ लगातार काले कानून लागू कर रही है.

कर्मचारी नेताओं ने कहा कि दिल्ली बार्डरों पर इतनी ठिठुरती सर्दी में कृषि विरोधी बिलों को रद्द करने की मांग कर रहे बुजुर्गों, महिलाओं औक युवाओं के स्वास्थ्य को लेकर गम्भीरता ना दिखाते हुए सरकार अपनी जिद्द पर अड़ी है. जिसके कारण लगभग 100 किसान अपनी जान गंवा चुके हैं.

ये भी पढे़ं- किसान आंदोलन के बीज कांग्रेस ने बोए और अब कर रहे हैं ड्रामा- बलराज कुंडू

वक्ताओं ने कहा कि बड़ी-बड़ी कम्पनियों द्वारा अपने प्रोडक्ट का मूल्य खुद तय किया जाता है, लेकिन किसान जो अपनी इतनी मेहनत से महंगा बीज, खाद सहित अन्य खर्च लगाकर फसल तैयार करता है उसको न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए भी संघर्ष करना पड़ रही है.

उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों के हितों के खिलाफ हैं, इसलिए किसान इनको वापस लेने के लिए आवाज उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार से इन काले कानूनों को रद्द करे और किसानों की मांगों को पूरा करे.

हिसार: सर्व कर्मचारी संघ ने ब्लॉक स्तर पर टोल नाकों पर चल रहे किसानों के धरने का समर्थन किया. इसी कड़ी में सर्व कर्मचारी संघ ब्लॉक हिसार से जुड़े कर्मचारी जुलूस लेकर चौधरीवास टोल पर पहुंचे. जुलूस का नेतृत्व ब्लॉक प्रधान सुरेंद्र मान, जिला सचिव नरेश गौतम और जिला कोषाध्यक्ष पवन कुमार ने किया.

सर्व कर्मचारी संघ के वक्ताओं ने भाजपा सरकार द्वारा किसानों सहित कमेरे वर्ग के विरोध में लागू की जा रही नीतियों की निंदा की. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए किसान, मजदूर और कर्मचारियों सहित तमाम कमेरे वर्ग के खिलाफ लगातार काले कानून लागू कर रही है.

कर्मचारी नेताओं ने कहा कि दिल्ली बार्डरों पर इतनी ठिठुरती सर्दी में कृषि विरोधी बिलों को रद्द करने की मांग कर रहे बुजुर्गों, महिलाओं औक युवाओं के स्वास्थ्य को लेकर गम्भीरता ना दिखाते हुए सरकार अपनी जिद्द पर अड़ी है. जिसके कारण लगभग 100 किसान अपनी जान गंवा चुके हैं.

ये भी पढे़ं- किसान आंदोलन के बीज कांग्रेस ने बोए और अब कर रहे हैं ड्रामा- बलराज कुंडू

वक्ताओं ने कहा कि बड़ी-बड़ी कम्पनियों द्वारा अपने प्रोडक्ट का मूल्य खुद तय किया जाता है, लेकिन किसान जो अपनी इतनी मेहनत से महंगा बीज, खाद सहित अन्य खर्च लगाकर फसल तैयार करता है उसको न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए भी संघर्ष करना पड़ रही है.

उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों के हितों के खिलाफ हैं, इसलिए किसान इनको वापस लेने के लिए आवाज उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार से इन काले कानूनों को रद्द करे और किसानों की मांगों को पूरा करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.