हिसार: सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान सुरेंद्र यादव ने बताया कि सरकार लगातार कर्मचारी, किसान और मजदूर विरोधी नीतियों के साथ आगे बढ़ रही है. सरकार मुनाफे के विभागों को भी लगातार निजी हाथों में सौंप रही है.
कर्मचारियों ने कहा कि निजीकरण के कारण नौकरियां घट रही हैं. इसी कारण कर्मचारी संगठनों ने 26 नवंबर को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया हुआ है. उन्होंने कहा कि हड़ताल के मद्देनजर वीरवार को धरना दिया गया.