हिसार: रणबीर सिंह गंगवा को हरियाणा विधानसभा का डिप्टी स्पीकर बनाए जाने पर हिसार में कुम्हार महासभा की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. ये आयोजन सेक्टर 14 स्थित कुम्हार छात्रावास में किया गया.
कुम्हार महासभा ने किया सम्मान समारोह का आयोजन
सम्मान समारोह में कुम्हार महासभा की पूरी कार्यकारिणी और समाज से जुड़े कई लोगों ने हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा को स्मृति चिन्ह और कलश देकर सम्मानित किया. इस दौरान कुम्हार समाज से हरियाणा एचसीएस में चुने गए युवाओं को भी सम्मानित किया गया. इस समारोह में माटी कला बोर्ड के चेयरमैन कर्ण सिंह राणोलिया ने मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया.
ये भी पढ़िए: सीएए पर सीएम खट्टर का कांग्रेस पर तंज, बोले- ये काम बहुत पहले होना चाहिए था
वहीं सम्मान समारोह में पहुंचे डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश के युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकारिया मिल रही है. समाज के पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग को बिना किसी भेदभाव के सरकार में जगह मिल रही है. उन्होंने कहा कि अगर युवा दिल लगा कर पढ़ाई करेंगे तो उन्हें सफलता जरूर मिलेगी.