हिसार: हरियाणा रोडवेज के डिपो में रोडवेज कर्मचारियों ने हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार और मुख्यमंत्री के मुर्दाबाद के नारे लगाए. रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी मांगे अगर नहीं मानी गई तो वे 29 दिसंबर को मीटिंग कर 8 जनवरी को चक्का जाम कर देंगे.
कर्मचारियों ने सरकार पर लगाया रोडवेज का निजीकरण के आरोप
रोडवेज के कर्मचारियों ने सरकार पर रोडवेज के निजीकरण के आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार रोडवेज को निजी हाथों में देना चाहती है. उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी तरीके से राज्य में किलोमीटर स्कीम लागू करना चाहती है.
इसे भी पढ़ें: रोडवेज कर्मचारियों ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा, 8 जनवरी को कर सकते हैं चक्का जाम
रोडवेज कर्मचारियों द्वारा किलोमीटर स्कीम का विरोध
इस संबंध में रोडवेज यूनियन के प्रधान दलबीर किरमारा सरकार पर आरोप लगाया कि रोडवेज कर्मचारियों द्वारा किलोमीटर स्कीम के विरोध में 18 दिन की लंबी हड़ताल किया था. जिसके बाद सरकार ने अपनी नीजी सरकारी एजेंसियों से जांच करवाई थी. जिसमें लगभग 900 करोड़ का सालाना गबन साबित हुआ था. इसके बावजूद सरकार किलोमीटर स्कीम को लागू करना चाहती है.
उन्होंने कहा कि अगर सरकार चेतावनी देने के बाद भी नहीं जागी तो 29 दिसंबर को तालमेल कमेटी की एक बड़ी मीटिंग करके 8 जनवरी को चक्का जाम किया जाएगा.