हिसार: हरियाणा के रिटायर्ड आईएएस चंद्रप्रकाश जांगड़ा अब राजनीति में उतरने वाले हैं. बीते शनिवार को उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस जॉइन कर लिया (Retired IAS Chandra Prakash join congress party) है. चंद्रप्रकाश जांगड़ा पूर्व राज्यसभा सांसद रामजीलाल के भतीजे हैं और 19 अक्टूबर को वह हरियाणा में स्टेट इन्फॉर्मेशन कमिश्नर के पद से रिटायर्ड हुए है.
इससे पहले चंद्रप्रकाश हरियाणा सिविल सर्विस में तैनात थे. इसके बाद 2011 में वह आईएएस प्रमोट हुए और रेवाड़ी झज्जर समेत कई जिलों में डीसी भी रहे हैं. साल 2017 में उन्हें राज्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया (Retired IAS Chandra prakash entry in politics) था.
यह भी पढ़ें-आदमपुर में कांग्रेस को मिली बड़ी सफलता, सेवानिवृत्त IAS चंद्रप्रकाश कांग्रेस में हुए शामिल
तब से वह इसी पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे. रिटायर्ड आईएएस चंद्रप्रकाश जांगड़ा का परिवार भजनलाल परिवार का बेहद नजदीकी रहा है. बता दें कि रामजीलाल दो बार राज्यसभा सांसद रह चुके हैं. पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के साथ उनकी बेहद करीबी दोस्ती भी (Chandraprakash Jangra join Congress) रही है.