हिसार: बेरोजगार लोगों के लिए अच्छी खबर है. जिला हिसार लघु सचिवालय स्थित मंडल रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन (Placement Drive in Hisar) होने जा रहा है. ये प्लेसमेंट ड्राइव 29 नवंबर को सुबह 10 बजे सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड की ओर से किया जाएगा. ये सीधी भर्ती होगी. इसमें सिक्योरिटी गार्ड एवं सिक्योरिटी सुपरवाइजर के कुल 100 नियमित पदों के लिए भर्ती की जाएगी.
इन भर्तियों के बारें में मंडल रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में 21 से 37 वर्ष आयु के 10वीं (jobs for 10th pass in hisar) से स्नातक पास आवेदक, जिनकी लंबाई 168 सेमी से अधिक, वजन-कम से कम 56 किलो, सीना 80 से 85 सेमी हो, भागीदारी कर सकते हैं. इसके लिए वे अपने रोजगार पंजीकरण कार्ड और अन्य सभी जरूरी दस्तावेज सहित 29 नवंबर को सुबह 10 बजे लघु सचिवालय के पहले तल स्थित रोजगार कार्यालय में पहुंचे.
ये भी पढ़ें- फूलों की खेती से लाखों में कमाई कर रहे इस गांव के किसान, मात्र एक एकड़ से आप भी कर सकते हैं शुरूआत
जानकारी के मुताबिक इस भर्ती में चयनित युवकों को कंपनी द्वारा कार्य व नियमानुसार वेतन दिया जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए नेशनल कॅरिअर सर्विस की वेबसाइट www.ncs.gov.in और विभागीय मेल mcchsr.emp@gmail.com या फोन नंबर 01662-289754 पर भी संपर्क स्थापित किया जा सकता है.
ये पढ़ें- मशरूम की खेती से लाखों रुपये कमा रहा हरियाणा का ये किसान, केवल एक कमरे में कर सकते हैं ये काम शुरू
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App