हिसार: प्रदेशभर में शनिवार और रविवार को दो दिन चली ग्राम सचिव की परीक्षा के दौरान हिरासत में लिए गए आरोपियों में से अभी तक सोनीपत के भटाना जाफराबाद निवासी रविंद्र को ही पुलिस मुख्य आरोपी बता रही है. पुलिस जांच में सामने आया है कि इन आरोपियों की मदद रविंद्र ने ही की थी. शुरुआती जानकारी में यही सामनेे आया है कि आरोपी रविंद्र रेलवे में चतुर्थ श्रेणी कर्मी है और 12वीं कक्षा तक पढ़ा है.
वहीं दूसरी ओर मामले में शनिवार को गिरफ्तार कर दो दिन के रिमांड पर चल रहे हिसार के किरोड़ी गांव निवासी प्रवीण कुमार ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने ये ब्लूटूथ डिवाइज ऑनलाइन खरीदा था और उत्तर कुंजी सोनीपत निवासी रविंद्र से व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त की थी. उसने बताया कि वो ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से परीक्षा के दौरान नकल करने की कोशिश कर रहा था.
आरोपी रविंद्र से पूछताछ कर रही पुलिस
पुलिस ने बताया कि आरोपी रविंद्र को हिसार के डाबड़ा चौक से गिरफ्तार कर सोमवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि रविंद्र से पूछताछ के आधार पर ही रविवार को मॉडल टाउन के सरकारी स्कूल के बाहर कार सवार राजली निवासी दीपक और महंदागढ़ी निवासी दीपक को काबू किया था.
ये भी पढ़िए: आज अमित शाह से मिलेंगे सीएम और डिप्टी सीएम, जेजेपी विधायक भी दिल्ली बुलाए गए!
पुलिस पूछताछ में आरोपी दीपक ने बताया कि उन्होंने भी मॉडल टाउन के सरकारी स्कूल में बने परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे रहे विवेक विहार कॉलोनी निवासी विष्णु को नकल करवाने के उद्देश्य से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइज रविंद्र से खरीदा था. रविंद्र फिलहाल दिल्ली की तरफ रेलवे में अपनी सेवाएं दे रहा था. रविंद्र का संपर्क इन आरोपियों से कैसे हुआ, इस बारे में पुलिस अभी कुछ भी बताने से बच रही है. रविंद्र ने आरोपियों से कितने रुपये में डील की थी, इस बारे भी पुलिस का यही कहना है कि अभी पूछताछ जारी है.