ETV Bharat / state

हिसार: लापरवाही को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की रेंडम सैंपलिंग

author img

By

Published : Nov 8, 2020, 1:00 PM IST

हिसार में बढ़ते कोरोना केसों के चलते स्वास्थ्य विभाग ने रेंडम सैंपलिंग की गति को तेज कर दिया है. जो लोग बिना मास्क के घूमते हुए दिखाई दे रहे उनका कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.

random corona test in hisar
random corona test in hisar

हिसार: जिले में त्योहारों के सीजन में लोगों की भीड़ एक बार फिर से इकठ्ठी होनी शुरू हो गई. इसके साथ ही लोग भी एहतियात बरतना भूल गए हैं. लोग इतनी लापरावाही बरत रहे हैं को न तो वे मास्क पहन रहे हैं और ना ही किसी प्रकार का सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर रहे हैं. इसका नतीज ये है हिसार में कोरोना के मामले भी तेजी से बढ़ने लगे हैं.

बता दें कि लोगों की लापरवाही के स्वास्थ्य विभाग ने लोगों की रेंडम सैंपलिंग शुरू कर दी. जो लोग बिना मास्क के बाहर दिखाए दिए स्वास्थ्य विभाग ने उनका कोरोना टेस्ट किया. हिसार में कुछ दिन नए संक्रमितों की संख्या पर लगाम लगी थी लेकिन पिछले एक सप्ताह से नए संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. शनिवार को हिसार 262 नये संक्रमित मिले, जिसके कारण जिला में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 11 हजार के पार गया.

हिसार के आईजी चौक पर स्वास्थ्य विभाग ने किए रेंडम कोरोना टेस्ट, देखें वीडियो

हिसार में इस वक्त कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1890 है. वहीं बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या के बाद प्रशासन ने भी रेंडम सैम्पलिंग बढ़ा दी है. विभाग की टीम जगह जगह जाकर आरटीपीसीआर टेस्ट कर रही है. आईजी हिसार कार्यालय के पास आते जाते लोगों की कोरोना सैम्पलिंग की गई. सैम्पलिंग उन्हीं लोगों की की गई, जिन्होंने मास्क नहीं लगाया हुआ था.

ये भी पढ़ें- जहरीली शराब से मौत का मामला, पूर्व सांसद ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से मास्क के प्रयोग करने की अपील भी की है. वहीं दूसरी तरफ शनिवार को कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 5 रही और कुल मृतकों की संख्या 152 पहुंच गई है. हिसार में पिछले काफी दिनों से बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के कारण हिसार प्रदेश के पांच सबसे अधिक कोरोना संक्रमितों वाले जिलों में शामिल हो चुका है, जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है.

हिसार: जिले में त्योहारों के सीजन में लोगों की भीड़ एक बार फिर से इकठ्ठी होनी शुरू हो गई. इसके साथ ही लोग भी एहतियात बरतना भूल गए हैं. लोग इतनी लापरावाही बरत रहे हैं को न तो वे मास्क पहन रहे हैं और ना ही किसी प्रकार का सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर रहे हैं. इसका नतीज ये है हिसार में कोरोना के मामले भी तेजी से बढ़ने लगे हैं.

बता दें कि लोगों की लापरवाही के स्वास्थ्य विभाग ने लोगों की रेंडम सैंपलिंग शुरू कर दी. जो लोग बिना मास्क के बाहर दिखाए दिए स्वास्थ्य विभाग ने उनका कोरोना टेस्ट किया. हिसार में कुछ दिन नए संक्रमितों की संख्या पर लगाम लगी थी लेकिन पिछले एक सप्ताह से नए संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. शनिवार को हिसार 262 नये संक्रमित मिले, जिसके कारण जिला में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 11 हजार के पार गया.

हिसार के आईजी चौक पर स्वास्थ्य विभाग ने किए रेंडम कोरोना टेस्ट, देखें वीडियो

हिसार में इस वक्त कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1890 है. वहीं बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या के बाद प्रशासन ने भी रेंडम सैम्पलिंग बढ़ा दी है. विभाग की टीम जगह जगह जाकर आरटीपीसीआर टेस्ट कर रही है. आईजी हिसार कार्यालय के पास आते जाते लोगों की कोरोना सैम्पलिंग की गई. सैम्पलिंग उन्हीं लोगों की की गई, जिन्होंने मास्क नहीं लगाया हुआ था.

ये भी पढ़ें- जहरीली शराब से मौत का मामला, पूर्व सांसद ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से मास्क के प्रयोग करने की अपील भी की है. वहीं दूसरी तरफ शनिवार को कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 5 रही और कुल मृतकों की संख्या 152 पहुंच गई है. हिसार में पिछले काफी दिनों से बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के कारण हिसार प्रदेश के पांच सबसे अधिक कोरोना संक्रमितों वाले जिलों में शामिल हो चुका है, जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.