ETV Bharat / state

रामपाल समर्थकों के सहारे जीतना चाहते हैं भव्य बिश्नोई ? - प्रियंका गांधी

हिसार में प्रियंका गांधी ने भव्य बिश्नोई के लिए वोट मांगे. इस रैली में रामपाल समर्थकों ने कांग्रेस के समर्थन का ऐलान किया है.

रामपाल समर्थक लगाएंगे भव्य की नैया पार!
author img

By

Published : May 7, 2019, 10:18 PM IST

हिसार: प्रियंका गांधी ने हिसार में भव्य बिश्नोई के लिए प्रचार किया साथ ही बीजेपी के खिलाफ हुंकार भरी. प्रियंका की इस रैली में जो लोग पहुंचे थे.उनमें से हज़ारों रामपाल समर्थक भी मौजूद थे.

कांग्रेस को मिला रामपाल समर्थकों का समर्थन
हिसार में हुई प्रियंका गांधी की रैली में करीब 30 से 40 हजार रामपाल समर्थक पहुंचने का दावा किया जा रहा है. रामपाल समर्थकों ने कहा कि वो प्रियंका गांधी को देखने और कांग्रेस को अपना समर्थन देने यहां आए हैं.

कांग्रेस को रामपाल समर्थकों का समर्थन

हरियाणा और पंजाब से आए थे समर्थक
रामपाल समर्थकों ने बताया कि वो हरियाणा के कई जिलों जैसे करनाल, रोहतक, सोनीपत और पंजाब से रैली में पहुंचे.

सर्मथन बदलेगा समीकरण !
डेरा सच्चा सौदा की तरह हरियाणा में रामपाल समर्थक भी लाखों की तदाद में हैं. ऐसे में रामपाल समर्थकों का कांग्रेस और भव्य बिश्नोई को समर्थन देना चुनाव के समीकरण बदल सकता है.

हिसार: प्रियंका गांधी ने हिसार में भव्य बिश्नोई के लिए प्रचार किया साथ ही बीजेपी के खिलाफ हुंकार भरी. प्रियंका की इस रैली में जो लोग पहुंचे थे.उनमें से हज़ारों रामपाल समर्थक भी मौजूद थे.

कांग्रेस को मिला रामपाल समर्थकों का समर्थन
हिसार में हुई प्रियंका गांधी की रैली में करीब 30 से 40 हजार रामपाल समर्थक पहुंचने का दावा किया जा रहा है. रामपाल समर्थकों ने कहा कि वो प्रियंका गांधी को देखने और कांग्रेस को अपना समर्थन देने यहां आए हैं.

कांग्रेस को रामपाल समर्थकों का समर्थन

हरियाणा और पंजाब से आए थे समर्थक
रामपाल समर्थकों ने बताया कि वो हरियाणा के कई जिलों जैसे करनाल, रोहतक, सोनीपत और पंजाब से रैली में पहुंचे.

सर्मथन बदलेगा समीकरण !
डेरा सच्चा सौदा की तरह हरियाणा में रामपाल समर्थक भी लाखों की तदाद में हैं. ऐसे में रामपाल समर्थकों का कांग्रेस और भव्य बिश्नोई को समर्थन देना चुनाव के समीकरण बदल सकता है.

NEWS BY - SAJJAN KUMAR / HISAR
SLUG - सजायाफ्ता रामपाल समर्थकों के भरोसे रही प्रियंका की रैली, महिला मीडिया कर्मी से भव्य बिश्नोई समर्थक ने की बदतमीजी
TOTAL FILE - 05
FEED PATH - LINKS





-- कुलदीप बिश्नोई ने अपने बेटे भव्य बिश्नोई के पक्ष में प्रियंका गांधी की रैली में आधे से अधिक भीड़ रामपाल समर्थकों की जुटाई

-- हरियाणा के रोहतक, करनाल और अन्य जिलों के साथ साथ दिल्ली व दूसरे प्रदेश से भी रैली में पहुंचे रामपाल समर्थक

-- रैली में रामपाल समर्थकों के जुटी भीड़ से कयास लगने लगे कि कुलदीप बिश्नोई के हाथ से निकल गई हिसार की सीट

एंकर -- भजन लाल के पौत्र भव्य बिश्नोई के पक्ष में कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने हिसार में रैली को संबोधित किया लेकिन इस रैली के बाद जहां भव्य बिश्नोई मजबूत होने चाहिए थे वही हिसार लोकसभा की सीट कांग्रेस के हाथ से निकलती दिखाई दे रही है। जिसका कारण है प्रियंका गांधी की इस रैली में आधे से अधिक बाहरी भीड़ का होना था। 

कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी भव्य बिश्नोई व भजन लाल की विरासत को आगे बढ़ा रहे युवराज की इस रैली में हिसार लोकसभा क्षेत्र से बहुत ही  लोग ही पहुंचे। बाकी की भीड़ में रामपाल समर्थक थे जो करनाल, रोहतक सोनीपत, पानीपत के अलावा दिल्ली, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश से आए हुए थे।

यही नहीं इस रैली के दौरान कुलदीप बिश्नोई और भव्य बिश्नोई के समर्थकों ने एक महिला मीडिया कर्मी के साथ बदतमीजी भी करने की कोशिश की गई जिसके वीडियो वायरल हुआ है। कुलदीप समर्थक का मीडिया के ऊपर बिके होने का आरोप लगा वहीं महिला मीडिया कर्मी ने इसका विरोध किया तो कुलदीप समर्थक भाग खड़ा हुआ।

प्रियंका गांधी ने लगभग 25 मिनट के भाषण में सिर्फ दो बार ही भव्य बिश्नोई का जिक्र किया। इसके बाद पूरा भाषण कांग्रेस की नीतियों और भाजपा के विरोध पर रहा। प्रियंका के इस भाषण के बाद भी हिसार की जनता ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि भव्य बिश्नोई हिसार से सीट गवां देंगे।

हिसार में आयोजित इस रैली में रामपाल समर्थकों ने बताया कि उन्हें यहां कुलदीप बिश्नोई द्वारा बुलाया गया है लेकिन वह हिसार लोकसभा क्षेत्र के नहीं हैं बल्कि वह हिसार लोकसभा क्षेत्र से बाहर करनाल रोहतक और हरियाणा से बाहर से आए हैं।

भजनलाल का किला इस बार ढहता हुआ नजर आ रहा है। क्योंकि कुल भीड़ का कुछ प्रतिशत हिस्सा ही हिसार लोकसभा क्षेत्र का था बाकी बाहर से बुलाई गई भीड़ इस बात की ओर इशारा कर रही है कि भव्य बिश्नोई अपना चुनाव प्रचार संभाल नहीं पाए।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.