हिसार: अपनी मांगों को लेकर हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी वर्कर्स यूनियन ने जन स्वास्थ्य विभाग हिसार के मुख्यालय पर धरना दिया. इस दौरान कर्मचारियों ने विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की और कर्मचारियों के खिलाफ साजिश करके उन्हें काम से निकालने के आरोप भी लगाए.
यूनियन के नेता रमेश आहूजा ने कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने अपने बकाया ईपीएफ और ईएसआई के पैसे को लेकर हिसाब मांगा था. जिसके बाद उन्हें 10 दिन का आश्वासन दिया गया लेकिन इस दौरान विभाग ने गुमराह करके छटनी करने का ब्यौरा जारी कर दिया. उन्होंने बताया की विभाग के अधिकारी इन्हें काम से निकालकर उस पैसे को डकारना चाहते हैं. साथ ही उनका कहना है अगर इस संबंध में जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन तेज कर दिया जाएगा.
वहीं संगठन के नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बातचीत के माध्यम से मांगों का समाधान नहीं किया गया तो धरना अनिश्चितकालीन आंदोलन का रूप ले सकता है.
येभी पढे़ं- पंजाब से कांग्रेसी विधायक के साथ सिरसा के किसानों ने किया दिल्ली कूच