ETV Bharat / state

Hisar Crime News: ई रिक्शा ड्राइवर ने की प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, किराए को लेकर हुआ था झगड़ा

Hisar Crime News: हिसार में रिक्शा किराए को लेकर हुए विवाद में बुधवार देर रात एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है.

property dealer murder in hisar
हिसार पुलिस स्टेशन
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 8:57 AM IST

Updated : Dec 16, 2021, 2:11 PM IST

हिसार: हरियाणा में अपराध की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जिले के राजीव नगर में एक बार फिर एक व्यक्ति की हत्या (property dealer murder in hisar) का मामला सामने आया है. आरोप है कि व्यक्ति की हत्या एक रिक्शा चालक ने की है. हत्या की वजह महज किराए को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है. मृतक की शिनाख्त रविंद्र ढाका के तौर पर हुई है जो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था.

हत्या की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल भिजवाया. पुलिस के मुताबिक मृतक रविंद्र ढाका अग्रोहा में प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था. बुधवार रात वह अग्रोहा में अपनी दुकान से घर लौट रहा था. रास्ते में उसने बस स्टैंड से पत्नी की दवाई ली. इसके बाद उसने घर के लिए ई रिक्शा किया था. रात करीब 9 बजे के बाद वह घर के नजदीक पहुंचा तो ई-रिक्शा वाले से किराये को लेकर विवाद हो (murder over rickshaw fare) गया. इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई भी हो गई. कहा जा रहा है कि लड़ाई इतना बढ़ गई कि ई-रिक्शा चालक ने रविंद्र के सिर में सुआ घोंप दिया. रविंद्र को खून से लथपथ देखकर आरोपी रिक्शा वाला मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें-हिसार में चोरी के शक में दलित युवक की हत्या, दो की हालत नाजुक

किसी ने इस हत्या की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल रविन्द्र को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों को पुलिस ने रविन्द्र के फोन के जरिए सूचना दी. इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे. पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है. हालांकि पुलिस को शक है कि रिक्शा चालक के साथ उस समय दो तीन लोग और भी थे. फिलहाल गुरुवार को मृतक रविंद्र शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app

हिसार: हरियाणा में अपराध की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जिले के राजीव नगर में एक बार फिर एक व्यक्ति की हत्या (property dealer murder in hisar) का मामला सामने आया है. आरोप है कि व्यक्ति की हत्या एक रिक्शा चालक ने की है. हत्या की वजह महज किराए को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है. मृतक की शिनाख्त रविंद्र ढाका के तौर पर हुई है जो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था.

हत्या की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल भिजवाया. पुलिस के मुताबिक मृतक रविंद्र ढाका अग्रोहा में प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था. बुधवार रात वह अग्रोहा में अपनी दुकान से घर लौट रहा था. रास्ते में उसने बस स्टैंड से पत्नी की दवाई ली. इसके बाद उसने घर के लिए ई रिक्शा किया था. रात करीब 9 बजे के बाद वह घर के नजदीक पहुंचा तो ई-रिक्शा वाले से किराये को लेकर विवाद हो (murder over rickshaw fare) गया. इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई भी हो गई. कहा जा रहा है कि लड़ाई इतना बढ़ गई कि ई-रिक्शा चालक ने रविंद्र के सिर में सुआ घोंप दिया. रविंद्र को खून से लथपथ देखकर आरोपी रिक्शा वाला मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें-हिसार में चोरी के शक में दलित युवक की हत्या, दो की हालत नाजुक

किसी ने इस हत्या की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल रविन्द्र को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों को पुलिस ने रविन्द्र के फोन के जरिए सूचना दी. इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे. पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है. हालांकि पुलिस को शक है कि रिक्शा चालक के साथ उस समय दो तीन लोग और भी थे. फिलहाल गुरुवार को मृतक रविंद्र शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app

Last Updated : Dec 16, 2021, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.