ETV Bharat / state

पहले लॉकडाउन और अब पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते दाम ने ट्रांसपोर्टर्स की उड़ाई नींद, कर्मचारियों को सैलरी देना भी हुआ मुश्किल - बढ़ती महंगाई निजी ट्रांसपोर्ट कर्मचारी सैलरी समस्या

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने निजी ट्रांसपोर्ट कंपनियों की नींद उड़ा रखी है. ट्रांसपोर्ट कंपनियों के पास अपने कर्मचारियों को देने के लिए सैलरी तक नहीं है जिससे बेरोजगारी भी बढ़ रही है, साथ ही बसों की संख्या भी बढ़ गई है और सवारियां बहुत कम है, ऐसे में ट्रांसपोर्टर्स ने सरकार ने मदद की गुहार लगाई है.

hisar private bus problems rising diesel rate
पहले लॉक डाउन और अब पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते दाम ने ट्रांसपोर्टर्स की उड़ाई नींद, कर्मचारियों को सैलरी देना भी हुआ मुश्किल
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 5:30 PM IST

हिसार: पिछले एक साल से कोरोना महामारी ने लोगों का जीना मुश्किल तो कर ही रखा था और अब बढ़ती महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है. लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम ने सबसे ज्यादा ट्रांसपोर्ट के कारोबार पर बुरी असर डाला है.

बात करें बस सर्विस की तो निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक डीजल के बढ़ते दाम से काफी परेशान है. उनका कहना है कि यात्रियों के लिए किराया तो वही है लेकिन डीजल के दाम बढ़ने से खर्चा ज्यादा हो गया है, जिससे बस चालक और अन्य कर्मचारियों को तनख्वाह देना मुश्किल हो रहा है और अब बेरोजगारी बढ़ रही है.

पहले लॉक डाउन और अब पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते दाम ने ट्रांसपोर्टर्स की उड़ाई नींद, कर्मचारियों को सैलरी देना भी हुआ मुश्किल

ये भी पढ़ें: पेट्रोल पंप मशीन में नहीं हो सकती गड़बड़ी, छेड़खानी पर तेल की सप्लाई होगी ब्लॉक

एक निजी बस ऑपरेटर ने हमें बताया कि पहले लॉकडाउन और अब डीजल के बढ़ते दाम की वजह से आलम ये है कि वहां अब ऑपरेटर्स आपसी सहमति से एक-एक दिन छोड़कर बसें चला रहे हैं, यानी तीन बसों की जगह पर एक बस की भी सवारियां नहीं मिल रही है, क्योंकि लॉकडाउन में लोगों के पास निजी वाहनों की संख्या भी बढ़ गयी है और रेट बढ़ने से रोजाना डीजल खर्च में औसतन 800 से 1000 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है लेकिन कमाई में कोईन इजाफा नहीं हुआ है.

पेट्रोल-डीजल के रेट में हुआ इजाफा

hisar private bus problems rising diesel rate
पिछले एक साल में बढ़े 20 रूपये लीटर डीजल के दाम

आपको बता दें कि पिछले एक साल में औसतन डीजल के दाम 20 रुपये और पेट्रोल के दाम 17 रुपये बढ़े हैं और रेट बढ़ने से ट्रांसपोर्टरों का काम बुरी तरह प्रभावित हुआ है और अब हालात ये है कि उन कर्मचारियों की तनख्वाह देना भी मुश्किल हो रहा है.

हर रोज होती है लाखों रूपयों के तेल की खपत

hisar private bus problems rising diesel rate
हर रोज होती है लाखों रूपयों के तेल की खपत

ट्रांसपोर्टर्स ने बताया कि पहले हिसार से नरवाना रूट पर रोजाना बस 4600 रुपये का डीजल लगता था अब 5600 हो गया है लेकिन सवारी की संख्या कम हुई और भाड़ा ज्यों का त्यों है. उन्होंने कहा कि अब मजबूरी में हमें बहुत से रूट पर बस टाइम मिस भी करने पड़ते हैं, जैसे बस चलाने का खर्च 3600 है लेकिन पूरे दिन में कलेक्शन 2200 रुपये की ही होती है.

ये भी पढ़ें: सिरसा: बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बाद ऑटो यूनियन ने बढ़ाया किराया, जनता परेशान

एक तरफ जहां एक ट्रांसपोर्टर के पास 5 गाड़ियां हैं तो अब वो उसकी जगह दो या तीन ही चला रहा है उसके लिए उसे 11 कर्मचारियों की जरूरत होती है लेकिन अब 4 कर्मचारियों से ही काम चलाना पड़ रहा है. निजी ट्रांसपोर्टर्स ने सरकार से मांग की है कि वो किराए में थोड़ी बढ़ोतरी करें ताकि उनकी समस्याएं कम हो सके.

हिसार: पिछले एक साल से कोरोना महामारी ने लोगों का जीना मुश्किल तो कर ही रखा था और अब बढ़ती महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है. लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम ने सबसे ज्यादा ट्रांसपोर्ट के कारोबार पर बुरी असर डाला है.

बात करें बस सर्विस की तो निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक डीजल के बढ़ते दाम से काफी परेशान है. उनका कहना है कि यात्रियों के लिए किराया तो वही है लेकिन डीजल के दाम बढ़ने से खर्चा ज्यादा हो गया है, जिससे बस चालक और अन्य कर्मचारियों को तनख्वाह देना मुश्किल हो रहा है और अब बेरोजगारी बढ़ रही है.

पहले लॉक डाउन और अब पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते दाम ने ट्रांसपोर्टर्स की उड़ाई नींद, कर्मचारियों को सैलरी देना भी हुआ मुश्किल

ये भी पढ़ें: पेट्रोल पंप मशीन में नहीं हो सकती गड़बड़ी, छेड़खानी पर तेल की सप्लाई होगी ब्लॉक

एक निजी बस ऑपरेटर ने हमें बताया कि पहले लॉकडाउन और अब डीजल के बढ़ते दाम की वजह से आलम ये है कि वहां अब ऑपरेटर्स आपसी सहमति से एक-एक दिन छोड़कर बसें चला रहे हैं, यानी तीन बसों की जगह पर एक बस की भी सवारियां नहीं मिल रही है, क्योंकि लॉकडाउन में लोगों के पास निजी वाहनों की संख्या भी बढ़ गयी है और रेट बढ़ने से रोजाना डीजल खर्च में औसतन 800 से 1000 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है लेकिन कमाई में कोईन इजाफा नहीं हुआ है.

पेट्रोल-डीजल के रेट में हुआ इजाफा

hisar private bus problems rising diesel rate
पिछले एक साल में बढ़े 20 रूपये लीटर डीजल के दाम

आपको बता दें कि पिछले एक साल में औसतन डीजल के दाम 20 रुपये और पेट्रोल के दाम 17 रुपये बढ़े हैं और रेट बढ़ने से ट्रांसपोर्टरों का काम बुरी तरह प्रभावित हुआ है और अब हालात ये है कि उन कर्मचारियों की तनख्वाह देना भी मुश्किल हो रहा है.

हर रोज होती है लाखों रूपयों के तेल की खपत

hisar private bus problems rising diesel rate
हर रोज होती है लाखों रूपयों के तेल की खपत

ट्रांसपोर्टर्स ने बताया कि पहले हिसार से नरवाना रूट पर रोजाना बस 4600 रुपये का डीजल लगता था अब 5600 हो गया है लेकिन सवारी की संख्या कम हुई और भाड़ा ज्यों का त्यों है. उन्होंने कहा कि अब मजबूरी में हमें बहुत से रूट पर बस टाइम मिस भी करने पड़ते हैं, जैसे बस चलाने का खर्च 3600 है लेकिन पूरे दिन में कलेक्शन 2200 रुपये की ही होती है.

ये भी पढ़ें: सिरसा: बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बाद ऑटो यूनियन ने बढ़ाया किराया, जनता परेशान

एक तरफ जहां एक ट्रांसपोर्टर के पास 5 गाड़ियां हैं तो अब वो उसकी जगह दो या तीन ही चला रहा है उसके लिए उसे 11 कर्मचारियों की जरूरत होती है लेकिन अब 4 कर्मचारियों से ही काम चलाना पड़ रहा है. निजी ट्रांसपोर्टर्स ने सरकार से मांग की है कि वो किराए में थोड़ी बढ़ोतरी करें ताकि उनकी समस्याएं कम हो सके.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.