हिसार: हरियाणा में प्री मानसून बारिश (pre monsoon rain haryana) शुरू हो गई है. 16 जून तक हरियाणा के अलग-अलग जिलों में तेज बारिश की संभावना है. ये बारिश हरियाणा के किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी. नरमा, कपास, सब्जी और फलदार पौधों के किसानों को इस बारिश से काफी लाभ होगा.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये बारिश धान की फसल के लिए काफी सहायक सिद्ध होगी. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि भूमि में नमी अधिक होगी और इससे पानी की काफी बचत होगी. बारानी क्षेत्रों में ग्वार और बाजरा की बिजाई करने में इस बारिश से काफी मदद मिलेगी. कुल मिलाकर खरीफ फसलों (kharif crops) के लिए ये बारिश अच्छी रहेगी.
हरियाणा में प्री मानसून बारिश
हरियाणा में प्री मानसून के आने से बारिश की झड़ी लग चुकी है. अब मौसम विभाग ने 16 जून तक लगातार राज्य के अलग-अलग जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कई जिलों में ऑरेंज तो कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में मानसून से पहले की बारिश शुरू, आज इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल
मौसम वैज्ञानिक डॉ. मदन खीचड़ ने बताया की पंजाब के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन और बंगाल की खाड़ी में कम दबाब के क्षेत्र से एक टर्फ रेखा बनी है. जिससे बंगाल की खाड़ी की तरफ से आने वाली नमी वाली मानसूनी हवाओं के कारण ये प्री मानसून बारिश हुई है.
ये भी पढ़ें- अंबाला में सुबह-सुबह मूसलाधार बारिश, तापमान में आई गिरावट