पीएम मोदी ने दावा किया कि भारत आत्मविश्वास से भरा है। युवाओं में कुछ कर गुजरने का नया विश्वास पैदा हुआ है। किसानों और जवानों में भरोसा है कि नामुमकिन को मुमकिन किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने वालंटियर और अन्य विशिष्ट नागरिकों से वीडियो काफ्रेसिंग के माध्यम से आज महासंवाद किया ।
यह संवाद एक चर्चा के रूप में पार्टी के सभी 14,000 मंडलों, 986 जिलों एवं महानगरों पर आयोजित किया गया ।
नारनौंद में सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के मंडल, सेक्टर व बूथ कार्यकर्तार्ओं के साथ प्रबुद्धजन मोदी से संवाद के लिए जुड़े ।
'मेर बूथ, सबसे मजबूत' कार्यक्रम के अंतरगत पार्टी कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों, स्वयंसेवकों और आम लोगों से पीएम सीधा किया । पार्टी का दावा है कि इस दौरान पीएम एक करोड़ लोगों से जुड़े है ।
पीएम मोदी ने दोपहर 12 बजे इस कार्यक्रम के जरिए अपना संबोधन शुरू किया। इस दौरान नमो ऐप के अलावा पीएम के संबोधन का लाइव प्रसारण पार्टी के फेसबुक पेजों, ट्विटर हैंडल्स, यूट्यूब चैनल्स के साथ-साथ कई दूसरे ऐप्स व स्ट्रीमिंग चैनल्स पर भी किया गया ।
1 बाइट -- आज़ाद शर्मा --मंडल प्रधान नारनौंद
2 बाइट --संदीप कुमार --बीजेपी कार्यकर्ता
3 कट शॉट -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण