हिसार: 4 दिन पहले हांसी में एक महिला के साथ मारपीट की गई थी, लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है. जिससे आक्रोशित होकर लोगों ने लघु सचिवालय के सामने प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि मामले को 4 दिन से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. पुलिस के सुस्त रवैये के चलते अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
पीड़िता के पति ने बताया कि मार्किट कमेटी चेयरमैन महावीर ने उसके सस्पेंड ऑर्डर की बहाली करने के लिए उनकी पत्नी से 5 लाख रूपए लिए, लेकिन जब 4 महीने बाद भी उसकी बहाली नहीं हुई तो उसकी पत्नी पैसे वापस लेने चेयरमैन के पास गई. जहां उसकी पत्नी के साथ मारपीट की गई. पीड़िता के पति ने आरोपी चेयरमैन की गिरफ्तारी की मांग की.