ETV Bharat / state

हिसार: पराली जलाने के मामले में रिश्वत मांग रहे पटवारी को किसानों ने बंधक बनाया

नारनौंद के एक गांव में किसानों ने पटवारी को बंधक बना लिया. किसानों का आरोप है कि ये पटवारी गांव में आकर रिश्वत मांग रहा था. पटवारी पराली जलाने की सूचना पर गांव गए थे.

patwari taken hostage for collecting fine for burning stubble in narnaund hisar
रिश्वत मांगने के आरोप में पटवारी को किसानों ने बनाया बंधक
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 10:30 PM IST

हिसार: हरसेक की फायर लोकेशन सिस्टम के आधार पर दी गई लॉकेशन के आधार पर बुधवार को पटवारी नरेंद्र और एक ग्राम सचिव नारनौंद के एक गांव पहुंचे. यहां उन्होंने किसानों से पराली जलाने को लेकर पूछताछ की. इस दौरान किसानों ने उनको बंधक बना लिया और कई घंटों तक नहीं छोड़ा. किसानों का आरोप है कि ये अधिकारी उनसे रिश्वत मांग रहे थे.

सूचना मिलने पर कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. जब अधिकारी वहां पहुंचे तो किसानों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान ग्रामीणों का साथ देने के लिए वहां भारतीय किसान यूनियन के कई नेता भी पहुंच गए. अधिकारी और ग्रामीणों के बीच चार घंटे तक बातचीत होने के बाद ग्रामीणों ने पटवारी को छोड़ दिया.

पराली जलाने के मामले में रिश्वत मांग रहे पटवारी को किसानों ने बंधक बनाया

इस दौरान ग्रामीणों ने पटवारी पर कई गंभीर आरोप लगाए. गांव के ही रोहताश सिंह नाम के एक किसान बताया कि पटवार गांव में आए और यहां लोगों को डरा धमकाकर रिश्वत मांग रहे थे.

जब किसानों ने उनसे पराली ना जलाने को लेकर ऑप्शन की बात की तो उन्होंने उन पर कार्रवाई करने की बात कही. जिससे नाराज किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और उनको गांव में ही बैठा लिया.

ये भी पढ़ें:-झज्जर में बदमाशों ने बंदूक के बल पर दिनदहाड़े लूटा बैंक, देखें वीडियो

इस पर ब्लॉक अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि वो हांसी में किसी बैठक में थे, तो उनको पता चला कि किसानों ने रेवेन्यू विभाग के दो अधिकारियों को बंधक बना लिया. किसानों की ये हरकत निंदनीय है.

उनका कहना है कि किसानों को सरकार के साथ मिलकर चलना चाहिए. अगर उनको कोई परेशानी है, तो वो बताएं. उसका तुरंत समाधान किया जाएगा. उनका कहना है कि कृषि विभाग के पास पराली निस्तारण को लेकर सभी प्रकार के यंत्र मौजूद हैं.

हिसार: हरसेक की फायर लोकेशन सिस्टम के आधार पर दी गई लॉकेशन के आधार पर बुधवार को पटवारी नरेंद्र और एक ग्राम सचिव नारनौंद के एक गांव पहुंचे. यहां उन्होंने किसानों से पराली जलाने को लेकर पूछताछ की. इस दौरान किसानों ने उनको बंधक बना लिया और कई घंटों तक नहीं छोड़ा. किसानों का आरोप है कि ये अधिकारी उनसे रिश्वत मांग रहे थे.

सूचना मिलने पर कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. जब अधिकारी वहां पहुंचे तो किसानों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान ग्रामीणों का साथ देने के लिए वहां भारतीय किसान यूनियन के कई नेता भी पहुंच गए. अधिकारी और ग्रामीणों के बीच चार घंटे तक बातचीत होने के बाद ग्रामीणों ने पटवारी को छोड़ दिया.

पराली जलाने के मामले में रिश्वत मांग रहे पटवारी को किसानों ने बंधक बनाया

इस दौरान ग्रामीणों ने पटवारी पर कई गंभीर आरोप लगाए. गांव के ही रोहताश सिंह नाम के एक किसान बताया कि पटवार गांव में आए और यहां लोगों को डरा धमकाकर रिश्वत मांग रहे थे.

जब किसानों ने उनसे पराली ना जलाने को लेकर ऑप्शन की बात की तो उन्होंने उन पर कार्रवाई करने की बात कही. जिससे नाराज किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और उनको गांव में ही बैठा लिया.

ये भी पढ़ें:-झज्जर में बदमाशों ने बंदूक के बल पर दिनदहाड़े लूटा बैंक, देखें वीडियो

इस पर ब्लॉक अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि वो हांसी में किसी बैठक में थे, तो उनको पता चला कि किसानों ने रेवेन्यू विभाग के दो अधिकारियों को बंधक बना लिया. किसानों की ये हरकत निंदनीय है.

उनका कहना है कि किसानों को सरकार के साथ मिलकर चलना चाहिए. अगर उनको कोई परेशानी है, तो वो बताएं. उसका तुरंत समाधान किया जाएगा. उनका कहना है कि कृषि विभाग के पास पराली निस्तारण को लेकर सभी प्रकार के यंत्र मौजूद हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.