ETV Bharat / state

रेप दोषी राम रहीम से आशीर्वाद लेने वाले बीजेपी नेताओं पर बोले ओपी धनखड़- भाजपा में सभी आस्था रखने वाले लोग, भगवान शिव में भी रखते हैं, राम में भी - ranbir gangwa in ram rahim satsang

रेप और हत्या के दोषी डेरा प्रमुख राम रहीम के सत्संग में बीजेपी नेताओं के शामिल होने और आशीर्वाद लेने को लेकर बीजेपी चौतरफा घिर गई है. इसके बावजूद बीजेपी नेता राम रहीम के कार्यक्रम में जाने वाले नेताओं का बचाव कर रहे हैं. यही नहीं राम रहीम का महिमामंडन तक कर रहे हैं. इसी को लेकर किये गये एक सवाल में हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने राम रहीम (OP Dhankhar statement on Ram Rahim) में आस्था रखने वालों की तुलना भगवान राम और शिव में आस्था रखने वालों से कर डाली.

राम रहीम के सत्संग पर ओपी धनखड़ का बयान
राम रहीम के सत्संग पर ओपी धनखड़ का बयान
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 9:34 PM IST

हिसार: हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ शुक्रवार को जिला कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उनसे राम रहीम के पैरोल और उसके सत्संग (OP Dhankhar statement on Ram Rahim Satsang) में शामिल होने वाले बीजेपी नेताओं को लेकर सवाल किया गया. इस सवाल पर ओपी धनखड़ ने जहां अपनी पार्टी के नेताओं का बचाव किया वहीं राम रहीम का महिमामंडन भी किया. ओपी धनखड़ ने अजीबोगरीब बयान देते हुए कहा कि आस्था व्यक्तिगत होती है. यही नहीं उन्होंने इसकी तुलना भगवान शिव और राम में आस्था रखने वालों से कर डाली.

ओपी धनखड़ से सवाल किया गया कि- संवैधानिक पोस्ट पर हैं डिप्टी स्पीकर (रणवी गंगवा) साहब. वो नतमस्तक हो गये वहां पर (राम रहीम के सत्संग में). वो क्या मैसेज देना चाहते हैं. राम रहीम एक रेपिस्ट है. सजायाफ्ता है. डिप्टी स्पीकर क्या मैसेज देना चाहते हैं.

ओपी धनखड़ ने जवाब दिया- देखिए आस्था एक व्यक्तिगत विषय है. ऐसी अनेक आस्थाएं महापुरुषों के प्रति लोगों की रहती है. किसकी किस पर आस्था है. उसके जीवन में क्या क्या चीजें आती हैं. उसका एक जीवन है. लेकिन आस्थाएं व्यक्तिगत होती हैं और आज भी अनेकों लोगों की आस्थाएं उनके (राम रहीम) प्रति लोगों में हैं और वो रहेंगी. केवल मेरे या आपके कहने से आस्था का चक्र पूर्ण नहीं होता है. भाजपा में सभी प्रकार की आस्था रखने वाले लोग हैं. भगवान शिव में भी रखते हैं, राम में भी रखते हैं. बहुत सारे देवताओं में भी रखते हैं. संतों भी रखते हैं. इसलिए आस्था एक व्यक्तिगत विषय है. इसलिए मुझे नहीं लगता कि इस पर कोई सवाल बनता है. आप किसी की आस्था को निर्धारित नहीं कर सकते.

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बोले, आस्था व्यक्तिगत विषय, लोग भगवान शिव और राम में भी रखते हैं

दूसरा सवाल- मेरा सवाल भी इसी से जुड़ा है. वो हत्या है. मैं नहीं कह रहा संविधान और कानून कह रहा है. और दूसरा दुष्कर्मी है. उसके सामने नतमस्तक होना व्यक्तिगत आस्था कैसे है.

ओपी धनखड़ का जवाब- देश का कानून सबके लिए काम करता है. कोई जिस प्रकार का काम करता है उसे सजा मिलती है. और उन्हें (राम रहीम का नाम लिये बिना) मिल रही है. उसके कारण से वो जेल में हैं. जो आप कह रहे हो उनकी सजा उन्हें मिल रही है. ये एक अलग विषय है. किसी की आस्था किस व्यक्ति में है. किस कारण से है. ये एक व्यक्तिगत मसला है. ये सार्वजनिक मसले नहीं हो सकते. ये सरकारों के मसले भी नहीं हैं. क्योंकि सरकारों के मसले यहां पर पंथ निरपेक्ष होकर करती हैं. सरकारें किसी की आस्था तय नहीं करती है. आस्था अपनी-अपनी होती है.

ये भी पढ़ें- रेप और हत्या के दोषी राम रहीम के सत्संग में हाजिरी लगा रहे बीजेपी नेता, करनाल की मेयर रेनू बाला फोन पर बोलीं- पिता जी आपका आशीर्वाद बना रहे

दरअसल बुधवार को राम रहीम ने यूपी के आश्रम से ऑनलाइन सत्संग किया. इस सत्संग का प्रसारण हरियाणा में भी किया गया. करनाल में हुए राम रहीम के इस ऑनलाइन सत्संग में बीजेपी के कई नेता भी हाजिरी लगाने पहुंचे. करनाल के इस सत्संग में मेयर रेणु बाला गुप्ता समेत बीजेपी जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा, डिप्टी मेयर नवीन कुमार और सीनियर डिप्टी मेयर राजेश ने भी गुरमीत राम रहीम के सत्संग में अपनी हाजिरी लगाई. इन नेताओं ने राम रहीम को करनाल में आने का न्योता दिया. बीजेपी नेताओं में एक बलात्कार और हत्या के दोषी को नमन करने में कहीं भी हिचक नहीं दिखाई दी.

राम रहीम के सत्संग पर ओपी धनखड़ का बयान
राम रहीम से फोन पर बात करती करनाल की मेयर रेनू बाला.

राम रहीम के ऑनलाइन करनाल सत्संग में नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता (Karnal Mayor Renu Bala in Ram Rahim satsang) भी पहुंची. रेनू बाला ने फोन पर राम रहीम से बात भी की. बातचीत में रेनू बाला ने बाकायदा राम रहीम को प्रणाम किया और कहा पापा जी आपका आशीर्वाद बना रहे. उन्होंने राम रहीम को करनाल में स्वच्छता अभियान के सफल होने का श्रेय दिया. इस दौरान राम रहीम ने रेनू बाला का नाम लेकर उन्हें आशीर्वाद दिया. रेलू बाला ने राम रहीम को करनाल आने का न्योता भी दिया.

वहीं गुरुवार के उसके एक दूसरे सत्संग में हिसार में हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा (ranbir gangwa in ram rahim satsang) ने हाजिरी लगाई और राम रहीम से आशीर्वाद मांगा. डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा अपने विधानसभा क्षेत्र के एक निजी रिसोर्ट में सत्संग सुनने के लिए गए थे. रणबीर गंगवा ने सत्संग में राम रहीम से कहा कि वो भक्तों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें. इसके अलावा डिप्टी स्पीकर (haryana deputy speaker ranbir gangwa) ने डेरा सच्चा सौदा की टीम द्वारा सामाजिक क्षेत्र में हर विपदा के समय सेवा करने को लेकर सराहना की. हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ से इसी को लेकर सवाल किया गया था.

ये भी पढ़ें- राम रहीम का चुनावी कनेक्शन! ऑनलाइन सत्संग में हरियाणा के डिप्टी स्पीकर ने लगाई हाजिरी

हिसार: हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ शुक्रवार को जिला कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उनसे राम रहीम के पैरोल और उसके सत्संग (OP Dhankhar statement on Ram Rahim Satsang) में शामिल होने वाले बीजेपी नेताओं को लेकर सवाल किया गया. इस सवाल पर ओपी धनखड़ ने जहां अपनी पार्टी के नेताओं का बचाव किया वहीं राम रहीम का महिमामंडन भी किया. ओपी धनखड़ ने अजीबोगरीब बयान देते हुए कहा कि आस्था व्यक्तिगत होती है. यही नहीं उन्होंने इसकी तुलना भगवान शिव और राम में आस्था रखने वालों से कर डाली.

ओपी धनखड़ से सवाल किया गया कि- संवैधानिक पोस्ट पर हैं डिप्टी स्पीकर (रणवी गंगवा) साहब. वो नतमस्तक हो गये वहां पर (राम रहीम के सत्संग में). वो क्या मैसेज देना चाहते हैं. राम रहीम एक रेपिस्ट है. सजायाफ्ता है. डिप्टी स्पीकर क्या मैसेज देना चाहते हैं.

ओपी धनखड़ ने जवाब दिया- देखिए आस्था एक व्यक्तिगत विषय है. ऐसी अनेक आस्थाएं महापुरुषों के प्रति लोगों की रहती है. किसकी किस पर आस्था है. उसके जीवन में क्या क्या चीजें आती हैं. उसका एक जीवन है. लेकिन आस्थाएं व्यक्तिगत होती हैं और आज भी अनेकों लोगों की आस्थाएं उनके (राम रहीम) प्रति लोगों में हैं और वो रहेंगी. केवल मेरे या आपके कहने से आस्था का चक्र पूर्ण नहीं होता है. भाजपा में सभी प्रकार की आस्था रखने वाले लोग हैं. भगवान शिव में भी रखते हैं, राम में भी रखते हैं. बहुत सारे देवताओं में भी रखते हैं. संतों भी रखते हैं. इसलिए आस्था एक व्यक्तिगत विषय है. इसलिए मुझे नहीं लगता कि इस पर कोई सवाल बनता है. आप किसी की आस्था को निर्धारित नहीं कर सकते.

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बोले, आस्था व्यक्तिगत विषय, लोग भगवान शिव और राम में भी रखते हैं

दूसरा सवाल- मेरा सवाल भी इसी से जुड़ा है. वो हत्या है. मैं नहीं कह रहा संविधान और कानून कह रहा है. और दूसरा दुष्कर्मी है. उसके सामने नतमस्तक होना व्यक्तिगत आस्था कैसे है.

ओपी धनखड़ का जवाब- देश का कानून सबके लिए काम करता है. कोई जिस प्रकार का काम करता है उसे सजा मिलती है. और उन्हें (राम रहीम का नाम लिये बिना) मिल रही है. उसके कारण से वो जेल में हैं. जो आप कह रहे हो उनकी सजा उन्हें मिल रही है. ये एक अलग विषय है. किसी की आस्था किस व्यक्ति में है. किस कारण से है. ये एक व्यक्तिगत मसला है. ये सार्वजनिक मसले नहीं हो सकते. ये सरकारों के मसले भी नहीं हैं. क्योंकि सरकारों के मसले यहां पर पंथ निरपेक्ष होकर करती हैं. सरकारें किसी की आस्था तय नहीं करती है. आस्था अपनी-अपनी होती है.

ये भी पढ़ें- रेप और हत्या के दोषी राम रहीम के सत्संग में हाजिरी लगा रहे बीजेपी नेता, करनाल की मेयर रेनू बाला फोन पर बोलीं- पिता जी आपका आशीर्वाद बना रहे

दरअसल बुधवार को राम रहीम ने यूपी के आश्रम से ऑनलाइन सत्संग किया. इस सत्संग का प्रसारण हरियाणा में भी किया गया. करनाल में हुए राम रहीम के इस ऑनलाइन सत्संग में बीजेपी के कई नेता भी हाजिरी लगाने पहुंचे. करनाल के इस सत्संग में मेयर रेणु बाला गुप्ता समेत बीजेपी जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा, डिप्टी मेयर नवीन कुमार और सीनियर डिप्टी मेयर राजेश ने भी गुरमीत राम रहीम के सत्संग में अपनी हाजिरी लगाई. इन नेताओं ने राम रहीम को करनाल में आने का न्योता दिया. बीजेपी नेताओं में एक बलात्कार और हत्या के दोषी को नमन करने में कहीं भी हिचक नहीं दिखाई दी.

राम रहीम के सत्संग पर ओपी धनखड़ का बयान
राम रहीम से फोन पर बात करती करनाल की मेयर रेनू बाला.

राम रहीम के ऑनलाइन करनाल सत्संग में नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता (Karnal Mayor Renu Bala in Ram Rahim satsang) भी पहुंची. रेनू बाला ने फोन पर राम रहीम से बात भी की. बातचीत में रेनू बाला ने बाकायदा राम रहीम को प्रणाम किया और कहा पापा जी आपका आशीर्वाद बना रहे. उन्होंने राम रहीम को करनाल में स्वच्छता अभियान के सफल होने का श्रेय दिया. इस दौरान राम रहीम ने रेनू बाला का नाम लेकर उन्हें आशीर्वाद दिया. रेलू बाला ने राम रहीम को करनाल आने का न्योता भी दिया.

वहीं गुरुवार के उसके एक दूसरे सत्संग में हिसार में हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा (ranbir gangwa in ram rahim satsang) ने हाजिरी लगाई और राम रहीम से आशीर्वाद मांगा. डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा अपने विधानसभा क्षेत्र के एक निजी रिसोर्ट में सत्संग सुनने के लिए गए थे. रणबीर गंगवा ने सत्संग में राम रहीम से कहा कि वो भक्तों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें. इसके अलावा डिप्टी स्पीकर (haryana deputy speaker ranbir gangwa) ने डेरा सच्चा सौदा की टीम द्वारा सामाजिक क्षेत्र में हर विपदा के समय सेवा करने को लेकर सराहना की. हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ से इसी को लेकर सवाल किया गया था.

ये भी पढ़ें- राम रहीम का चुनावी कनेक्शन! ऑनलाइन सत्संग में हरियाणा के डिप्टी स्पीकर ने लगाई हाजिरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.