हिसार: हरियाणा में अब लोगों को तहसील और पटवारियों के यहां चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. उन्हें जमीन संबंधी किसी भी तरह की जानकारी घर बैठे ही मिल सकेगी. हरियाणा सरकार ने जमाबंदी पोर्टल लॉन्च किया है, जिसके जरिए लोगों को यह सुविधा ऑनलाइन मिल सकेगी. इससे किसानों की मेहनत और समय तो बचेगा ही, इसके साथ ही कहीं न कहीं भ्रष्टाचार पर भी नकेल कसी जाएगी.
राज्य के सभी नागरिकों को भूमि संबंधी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा जमाबंदी पोर्टल लॉन्च किया गया है. इस पोर्टल के माध्यम से राज्य का कोई भी नागरिक घर बैठे आसानी से अपनी भूमि संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकता है. इस पोर्टल के माध्यम से भूलेख हरियाणा को ऑनलाइन चेक किया जा सकता है. इस पोर्टल का लाभ राज्य के सभी नागरिकों को मिलेगा.
पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए हरियाणा में लिंगानुपात के आंकड़े, जींद टॉप पर तो चरखी दादरी फिसड्डी
हरियाणा के नागरिक भूलेख हरियाणा से संबंधित जानकारी जैसे खसरा, खतौनी, जमाबंदी नकल, भू नक्शा ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. जिसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट जमाबंदी पर जाना होगा. जमाबंदी पोर्टल के माध्यम से लोग कहीं भी और कभी भी अपनी जमीन से संबंधित जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. माना जा रहा है कि ऑनलाइन पोर्टल शुरू होने से दस्तावेजों में होने वाली गलतियों में भी कमी आएगी. बहरहाल इस पोर्टल से आम जनता को राहत मिलती है या उनकी मुसीबत बढ़ती है ये तो आनेवाले समय में ही पता चल पाएगा.