ETV Bharat / state

हिसार: गृह विज्ञान महाविद्यालय में ऑनलाइन हिंदी व अंग्रेजी कविता लेखन प्रतियोगिता

हिसार के इंदिरा चक्रवर्ती गृह विज्ञान महाविद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर ऑनलाइन कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 70 छात्राओं ने हिस्सा लिया और कविताओं के माध्यम से शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की.

online hindi and english poetry writing competition organized in home science college in hisar
गृह विज्ञान महाविद्यालय में ऑनलाइन हिंदी व अंग्रेजी कविता लेखन प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 10:32 PM IST

हिसार: चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के इंदिरा चक्रवर्ती गृह विज्ञान महाविद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर पारिवारिक संसाधन विभाग की अंतिम वर्ष की छात्राओं द्वारा एक ऑनलाइन कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का आयोजन कॉलेज की अधिष्ठाता प्रोफेसर बिमला ढांडा की देखरेख में किया गया.

प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षक का पद बहुत ही ऊंचा होता है. इसलिए शिक्षक को सकारात्मक सोच के साथ राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान देना चाहिए. शिक्षक ही किसी राष्ट्र के लिए बेहतरीन नागरिक तैयार कर सकता है.

उन्होंने कहा कि देश के प्रथम उप-राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस, जोकि शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. जिससे प्रेरणा लेते हुए प्रत्येक शिक्षक को उनके विचारों को अपने जीवन में धारण करना चाहिए. उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पारिवारिक संसाधन विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर मंजू मेहता व कार्यक्रम की संयोजक व कोर्स कॉर्डिनेटर डॉ. कविता दुआ को बधाई दी. उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढक़र हिस्सा लें. इससे उनमें आत्म विश्वास व सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है.

कार्यक्रम की संयोजक व कोर्स कॉर्डिनेटर डॉ. कविता दुआ ने बताया कि इस प्रतियोगिता में गृह विज्ञान महाविद्यालय की 70 छात्राओं ने हिस्सा लिया और कविताओं के माध्यम से शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की. इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की स्नातक, स्नातकोत्तर व पीएचडी की छात्राएं शामिल हुईं. हिंदी व अग्रेंजी में आयोजित इन कविताओं में छात्राओं ने बेहतरीन तरीके से कविताएं ऑनलाइन माध्यम से लिखित में प्रस्तुत की.

इस दौरान हिंदी लेखन प्रतियोगिता में गृह विज्ञान महाविद्यालय की पूर्वी जैन ने प्रथम, हिमांशी ने द्वितीय व खुशबू ने तृतीय स्थान हासिल किया. इसी प्रकार अंग्रेजी लेखन प्रतियोगिता में इसी कॉलेज की शालिनी ने पहला, अविका श्योराण ने दूसरा व एकता मलकानी ने तीसरा स्थान हासिल किया.

कार्यक्रम की संयोजक एवं कोर्स कॉर्डिनेटर डॉ. कविता दुआ ने बताया कि ऑनलाइन प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफीकेट दिए जाएंगे. महाविद्यालय की ओर से समय-समय पर छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं.

ये भी पढे़ं: सीएम मनोहर लाल ने लॉन्च किया ऑनलाइन एडमिशन प्लेटफॉर्म, घर बैठे मिलेगा दाखिला

हिसार: चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के इंदिरा चक्रवर्ती गृह विज्ञान महाविद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर पारिवारिक संसाधन विभाग की अंतिम वर्ष की छात्राओं द्वारा एक ऑनलाइन कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का आयोजन कॉलेज की अधिष्ठाता प्रोफेसर बिमला ढांडा की देखरेख में किया गया.

प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षक का पद बहुत ही ऊंचा होता है. इसलिए शिक्षक को सकारात्मक सोच के साथ राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान देना चाहिए. शिक्षक ही किसी राष्ट्र के लिए बेहतरीन नागरिक तैयार कर सकता है.

उन्होंने कहा कि देश के प्रथम उप-राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस, जोकि शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. जिससे प्रेरणा लेते हुए प्रत्येक शिक्षक को उनके विचारों को अपने जीवन में धारण करना चाहिए. उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पारिवारिक संसाधन विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर मंजू मेहता व कार्यक्रम की संयोजक व कोर्स कॉर्डिनेटर डॉ. कविता दुआ को बधाई दी. उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढक़र हिस्सा लें. इससे उनमें आत्म विश्वास व सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है.

कार्यक्रम की संयोजक व कोर्स कॉर्डिनेटर डॉ. कविता दुआ ने बताया कि इस प्रतियोगिता में गृह विज्ञान महाविद्यालय की 70 छात्राओं ने हिस्सा लिया और कविताओं के माध्यम से शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की. इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की स्नातक, स्नातकोत्तर व पीएचडी की छात्राएं शामिल हुईं. हिंदी व अग्रेंजी में आयोजित इन कविताओं में छात्राओं ने बेहतरीन तरीके से कविताएं ऑनलाइन माध्यम से लिखित में प्रस्तुत की.

इस दौरान हिंदी लेखन प्रतियोगिता में गृह विज्ञान महाविद्यालय की पूर्वी जैन ने प्रथम, हिमांशी ने द्वितीय व खुशबू ने तृतीय स्थान हासिल किया. इसी प्रकार अंग्रेजी लेखन प्रतियोगिता में इसी कॉलेज की शालिनी ने पहला, अविका श्योराण ने दूसरा व एकता मलकानी ने तीसरा स्थान हासिल किया.

कार्यक्रम की संयोजक एवं कोर्स कॉर्डिनेटर डॉ. कविता दुआ ने बताया कि ऑनलाइन प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफीकेट दिए जाएंगे. महाविद्यालय की ओर से समय-समय पर छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं.

ये भी पढे़ं: सीएम मनोहर लाल ने लॉन्च किया ऑनलाइन एडमिशन प्लेटफॉर्म, घर बैठे मिलेगा दाखिला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.