हिसार: कोरोना काल में कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं. एक तरफ जहां ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ ऑनलाइन ग्रुप डिस्कशन का आयोजन किया जा रहा है. हिसार के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में ऑनलाइन ग्रुप डिस्कशन प्रतियोगिता का आयोजन किया.
ऑनलाइन ग्रुप डिस्कशन प्रतियोगिता में कई कई विभागों के 27 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता की शुरुआत ‘समूह वार्ता में प्रभावी रूप से भाग कैसे लें’ के बारे में ओरिएंटेशन के साथ शुरूआत की गई. प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों को तीन आभासी वर्गों में बांटा गया था. जहां विद्यार्थियों ने समूह वार्ता में भारत की सीमा पर चीनी आक्रामकता पर प्रतिक्रिया कैसी हो, बॉलीवुड में नेपोटिज्म, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से रचनात्मकता पर पड़ने वाले असर जैसे विषयों पर समूह चर्चा की.
ये भी पढ़िए: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से लौटे HAU के छात्र दल का क्वारंटीन पीरियड पूरा, वीसी से मिले
हर वर्ग के चार विद्यार्थियों को चुना गया. जिनके बीच में समूह वार्ता का अंतिम दौर आयोजित किया गया. इस दौरान विद्यार्थियों ने ‘59 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने का कदम कितना प्रभावी है’ इस विषय पर चर्चा की. प्रतियोगिता में बीफार्मा चतुर्थ वर्ष की नितिका ने पहला स्थान प्राप्त किया. बीफार्मा प्रथम वर्ष की शायना दूसरे स्थान पर रहीं, बीटेक सीएसई तृतीय वर्ष की देवांशी और एमबीए प्रथम वर्ष की मुस्कान तीसरे स्थान पर और एमबीए प्रथम वर्ष की पारखी और बीएससी प्रथम वर्ष के निशित ने चौथा स्थान प्राप्त किया.