ETV Bharat / state

हिसार: LUVAS में वेबिनार से आहरण और वितरण अधिकारी की ट्रेनिंग का शुभारंभ - HARYANA NEWS IN HINDI

इस अवसर पर निदेशिका डॉ. निर्मल सांगवान ने बताया कि ये प्रशिक्षण गूगल मीट के माध्यम से निर्धारित किया जा रहा है.बता दे ये प्रशिक्षण 03.12.2020 से 10.12.2020 तक चलेगा.

training inaugurated in Luvas
LUVAS में वेबिनार से हुआ आहरण और वितरण अधिकारी की ट्रेनिंग का शुभारंभ
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 1:53 PM IST

हिसार: लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय के मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय द्वारा ई-गवर्नेंस सैल के तकनीकी सहयोग से नवनियुक्त 36 डी.डी.ओ. के लिए एक सप्ताह का वेबिनार की सहायता से ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है. बता दे ये प्रशिक्षण 03.12.2020 से 10.12.2020 तक चलेगा.

इस प्रशिक्षण की अध्यक्षता एच.आर. एम. निदेशिका एवं पाठ्यक्रम निदेशक डॉ. निर्मल सांगवान कर रही हैं. इस प्रशिक्षण में डॉ. एस.एस. ढाका और श्री के. के. पिलानी पाठ्यक्रम समन्वयक हैं और डॉ. नीलेश सिंधु वेब कोर्स मॉडरेटर हैं.

प्रतिभागियों को दिया जाएगा प्रमाण पत्र

इस अवसर पर निदेशिका डॉ. निर्मल सांगवान ने बताया कि ये प्रशिक्षण गूगल मीट के माध्यम से निर्धारित किया जा रहा है. आने वाले एक सप्ताह तक प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक दो व्याख्यान होंगे. हरियाणा इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेटर एवं देश के विभिन्न अलग-अलग जगहों से अनेक विशेषज्ञ अपना ऑनलाइन व्याख्यान देंगे. इन 7 दिनों में प्रशिक्षण के दौरान सभी डी.डी.ओ. को लुवास अधिनियम और क़ानून, लुवास खाता कोड वॉल्यूम-1, लुवास खरीद प्रक्रिया, आयकर की गणना, लुवास टी.ए. नियम, लुवास विश्वविद्यालय कैलेंडर वॉल्यूम-2, एच.सी.एस. (वेतन) नियम, एच.सी.एस. (सामान्य) नियम 2016, एचसीएस (एसीपी) नियम 2016 + एचसीएस (भत्ते नियम 2016 आदि) पर व्याख्यान स प्रशिक्षित किया जाएगा. प्रशिक्षण के अंत में सभी प्रतिभागियों को एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा.

ये भी पढे़ं- पंजाब से कांग्रेसी विधायक के साथ सिरसा के किसानों ने किया दिल्ली कूच

हिसार: लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय के मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय द्वारा ई-गवर्नेंस सैल के तकनीकी सहयोग से नवनियुक्त 36 डी.डी.ओ. के लिए एक सप्ताह का वेबिनार की सहायता से ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है. बता दे ये प्रशिक्षण 03.12.2020 से 10.12.2020 तक चलेगा.

इस प्रशिक्षण की अध्यक्षता एच.आर. एम. निदेशिका एवं पाठ्यक्रम निदेशक डॉ. निर्मल सांगवान कर रही हैं. इस प्रशिक्षण में डॉ. एस.एस. ढाका और श्री के. के. पिलानी पाठ्यक्रम समन्वयक हैं और डॉ. नीलेश सिंधु वेब कोर्स मॉडरेटर हैं.

प्रतिभागियों को दिया जाएगा प्रमाण पत्र

इस अवसर पर निदेशिका डॉ. निर्मल सांगवान ने बताया कि ये प्रशिक्षण गूगल मीट के माध्यम से निर्धारित किया जा रहा है. आने वाले एक सप्ताह तक प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक दो व्याख्यान होंगे. हरियाणा इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेटर एवं देश के विभिन्न अलग-अलग जगहों से अनेक विशेषज्ञ अपना ऑनलाइन व्याख्यान देंगे. इन 7 दिनों में प्रशिक्षण के दौरान सभी डी.डी.ओ. को लुवास अधिनियम और क़ानून, लुवास खाता कोड वॉल्यूम-1, लुवास खरीद प्रक्रिया, आयकर की गणना, लुवास टी.ए. नियम, लुवास विश्वविद्यालय कैलेंडर वॉल्यूम-2, एच.सी.एस. (वेतन) नियम, एच.सी.एस. (सामान्य) नियम 2016, एचसीएस (एसीपी) नियम 2016 + एचसीएस (भत्ते नियम 2016 आदि) पर व्याख्यान स प्रशिक्षित किया जाएगा. प्रशिक्षण के अंत में सभी प्रतिभागियों को एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा.

ये भी पढे़ं- पंजाब से कांग्रेसी विधायक के साथ सिरसा के किसानों ने किया दिल्ली कूच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.