हिसार: एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव विकास टाक और जिला अध्यक्ष विक्रम के नेतृत्व में शुक्रवार से गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी (जीजेयू) के गेट पर छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन छात्रों से ली जा रही अतिरिक्त फीस के खिलाफ किया गया. छात्रों का कहना है कि अगर जीजेयू प्रशासन हमारी मांगों को पूरा नहीं करता तो छात्र बड़ा आंदोलन करेंगे.
इस बारे में युवा कांग्रेस सचिव मनोज का कहना है कि यूनिवर्सिटी ने बीसीए बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन के छात्रों से मेजर प्रोजेक्ट ने नाम पर चार हजार रुपये जमा करवाने का फरमान जारी किया गया था. जिसका एनएसयूआई ने विरोध किया. इसी लेकर छात्रों ने एक ज्ञापन भी सौंपा था.
उन्होंने कहा कि छात्रों ने ज्ञापन के जरिए फीस वापस करने की मांग थी, लेकिन यूनिवर्सिटी ने फीस वापस करने की जगह फीस को कम करके 1250 रुपये कर दिया, जोकि नाजायज है. जो फीस गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी द्वारा ली जा रही है, उसके बारे में छात्रों को पहले से कोई जानकारी नहीं थी. कोरोना काल में छात्रों से 1250 रुपये लेकर छात्रों को लूटा जा रहा है.
ये भी पढ़ें:-नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने कृषि अध्यादेश पर विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग की