ETV Bharat / state

राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप: इन राज्यों ने फाइनल में बनाई जगह, हरियाणा के भी 8 मेडल पक्के - महिला मुक्केबाजी हरियाणा मेडल न्यूज

National Women's Boxing Championship: बुधवार को फाइनल में हरियाणा की आठ खिलाड़ियों ने जगह बनाई है. वहीं रेलवे की 11 और तेलंगाना, आल इंडिया पुलिस, राजस्थान, दिल्ली व पंजाब की 1-1 खिलाड़ियों ने भी फाइनल में जगह पक्की कर ली है.

national-womens-boxing-championship
राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 8:42 PM IST

हिसार: हरियाणा की बॉक्सिंग खिलाड़ी जैसमिन ने एलीट राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में उलटफेर कर दिया. जैसमिन ने ओलंपिक में खेल चुकी पंजाब की सिमरनजीत कौर को मुकाबले में हराकर प्रतियोगिता के फाइनल से बाहर कर दिया है. जैसमिन ने फाइनल में जगह बनाते हुए अपना सिल्वर पदक पक्का कर लिया है और अब उसकी भिड़ंत 57-60 भार वर्ग में रेलवे स्वोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की मीना रानी से होगा. जैसमिन ने कड़े मुकाबले में सिमरन को 3-2 से हराया.

मंगलवार को हिसार में चल रही प्रतियोगिता के छठे दिन सभी सेमीफाइनल मुकाबले हुए. कुल 24 राउंड के बाउट के बाद अब विभिन्न श्रेणी के 12 भार वर्ग में फाइनल मुकाबले बुधवार को होंगे. हरियाणा मुक्केबाजी संघ के द्वारा आयोजित, बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया और इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन के सहयोग से चल रही इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के फाइनल में रेलवे की सबसे अधिक 11, हरियाणा की 8, तेलंगाना, आल इंडिया पुलिस, राजस्थान, दिल्ली व पंजाब की 1-1 खिलाड़ियों ने फाइनल में जगह बनाई है.

आर्गनाइजिंग प्रेसिडेंट और सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक अनिल मान ने बताया कि बुधवार को होने वाले फाइनल मुकाबलों के दौरान बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष व जेट ऐयरवेज के मालिक अजय सिंह तथा टोकियो ओलम्पिक 2020 की ब्रांज मेडल विजेता लवलिना बोरगोहेन मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के डीजी हेल्थ डा. वीना सिंह उपस्थित होंगी। फाइनल में जीतने वाली सभी महिला खिलाड़ी दिसम्बर में होने वाली वल्र्ड चैम्पियनशिप में सीधा देश की तरफ से खेल पायेंगी और सभी फाइनलिस्ट राष्ट्रीय बॉक्सिंक कैम्प में भी भाग ले सकेंगी।

ये पढ़ें- वाह 'गुरु'! ना सरकारी मदद, ना डोनेशन, खुद की सैलरी से तैयार कर रहे राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी

सेमीफाइनल मुकाबलों के रिजल्ट: सेमीफाइनल मुकाबलों में 45-48 किलोग्राम भार वर्ग में रेलवे की मंजू रानी ने तमिलनाडू की एस. कलाइवनी को 5-0 से हराया. इसी भार वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में हरियाणा की नीतू ने दिल्ली की लक्ष्मी को 5-0 से हराया.

फाइनल के मुकाबले

  • 45-48 किलोग्राम भारवर्ग में हरियाणा की नीतू का मुकाबला मंजू रानी के साथ होगा.
  • 48-50 किलोग्राम भार वर्ग में रेलवे की अनामिका और पंजाब की कोमल के बीच फाइनल मुकाबला होगा. अनामिका ने सेमीफाइनल में राजस्थान की पूजा बिश्नोई को हराया. और पंजाब की कोमल ने झारखंड की नेहा तांतू को हराकर फाइनल में जगह बनाई.
  • 50-52 किलोग्राम भार वर्ग में फाइनल मुकाबला तेलंगाना की निखत जरीन व हरियाणा की मीनाक्षी के बीच होगा.
  • 52-54 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा की रेणु और रेलवे की शिक्षा के बीच मुकाबला.
  • 54-57 वर्ग में आल इंडिया पुलिस की मनीषा और रेलवे की सोनिया लाठर के बीच मुकाबला.
  • 57-60 किलोग्राम भार वर्ग में फाइनल हरियाणा की जैसमिन और रेलवे की मीना रानी के बीच मुकाबला.
  • 60-63 वर्ग में रेलवे की मोनिका और हरियाणा की प्रवीन मुकाबला.
  • 63-66 भार वर्ग में दिल्ली की अंजली तुशीर और रेलवे की ज्योति मुकाबला.
  • 66-70 वर्ग में राजस्थान की अरुणधिति चौधरी और रेलवे की पूजा के बीच मुकाबला.
  • 70-75 भार वर्ग में हरियाणा की स्वीटी और रेलवे की भाग्यवती कचरी मुकाबला.
  • 75-81 भार वर्ग में हरियाणा की पूजा रानी व रेलवे की नुपूर के बीच मुकाबला.
  • 81 प्लस भार वर्ग में रेलवे की नंदनी और हरियाणा की नेहा के बीच मुकाबला.

ये पढ़ें- ओलंपिक 'हैट्रिक गर्ल' वंदना ने साझा किया 'हरिद्वार से टोक्यो' तक का सफर, जानिए संघर्ष गाथा

हिसार: हरियाणा की बॉक्सिंग खिलाड़ी जैसमिन ने एलीट राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में उलटफेर कर दिया. जैसमिन ने ओलंपिक में खेल चुकी पंजाब की सिमरनजीत कौर को मुकाबले में हराकर प्रतियोगिता के फाइनल से बाहर कर दिया है. जैसमिन ने फाइनल में जगह बनाते हुए अपना सिल्वर पदक पक्का कर लिया है और अब उसकी भिड़ंत 57-60 भार वर्ग में रेलवे स्वोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की मीना रानी से होगा. जैसमिन ने कड़े मुकाबले में सिमरन को 3-2 से हराया.

मंगलवार को हिसार में चल रही प्रतियोगिता के छठे दिन सभी सेमीफाइनल मुकाबले हुए. कुल 24 राउंड के बाउट के बाद अब विभिन्न श्रेणी के 12 भार वर्ग में फाइनल मुकाबले बुधवार को होंगे. हरियाणा मुक्केबाजी संघ के द्वारा आयोजित, बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया और इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन के सहयोग से चल रही इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के फाइनल में रेलवे की सबसे अधिक 11, हरियाणा की 8, तेलंगाना, आल इंडिया पुलिस, राजस्थान, दिल्ली व पंजाब की 1-1 खिलाड़ियों ने फाइनल में जगह बनाई है.

आर्गनाइजिंग प्रेसिडेंट और सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक अनिल मान ने बताया कि बुधवार को होने वाले फाइनल मुकाबलों के दौरान बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष व जेट ऐयरवेज के मालिक अजय सिंह तथा टोकियो ओलम्पिक 2020 की ब्रांज मेडल विजेता लवलिना बोरगोहेन मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के डीजी हेल्थ डा. वीना सिंह उपस्थित होंगी। फाइनल में जीतने वाली सभी महिला खिलाड़ी दिसम्बर में होने वाली वल्र्ड चैम्पियनशिप में सीधा देश की तरफ से खेल पायेंगी और सभी फाइनलिस्ट राष्ट्रीय बॉक्सिंक कैम्प में भी भाग ले सकेंगी।

ये पढ़ें- वाह 'गुरु'! ना सरकारी मदद, ना डोनेशन, खुद की सैलरी से तैयार कर रहे राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी

सेमीफाइनल मुकाबलों के रिजल्ट: सेमीफाइनल मुकाबलों में 45-48 किलोग्राम भार वर्ग में रेलवे की मंजू रानी ने तमिलनाडू की एस. कलाइवनी को 5-0 से हराया. इसी भार वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में हरियाणा की नीतू ने दिल्ली की लक्ष्मी को 5-0 से हराया.

फाइनल के मुकाबले

  • 45-48 किलोग्राम भारवर्ग में हरियाणा की नीतू का मुकाबला मंजू रानी के साथ होगा.
  • 48-50 किलोग्राम भार वर्ग में रेलवे की अनामिका और पंजाब की कोमल के बीच फाइनल मुकाबला होगा. अनामिका ने सेमीफाइनल में राजस्थान की पूजा बिश्नोई को हराया. और पंजाब की कोमल ने झारखंड की नेहा तांतू को हराकर फाइनल में जगह बनाई.
  • 50-52 किलोग्राम भार वर्ग में फाइनल मुकाबला तेलंगाना की निखत जरीन व हरियाणा की मीनाक्षी के बीच होगा.
  • 52-54 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा की रेणु और रेलवे की शिक्षा के बीच मुकाबला.
  • 54-57 वर्ग में आल इंडिया पुलिस की मनीषा और रेलवे की सोनिया लाठर के बीच मुकाबला.
  • 57-60 किलोग्राम भार वर्ग में फाइनल हरियाणा की जैसमिन और रेलवे की मीना रानी के बीच मुकाबला.
  • 60-63 वर्ग में रेलवे की मोनिका और हरियाणा की प्रवीन मुकाबला.
  • 63-66 भार वर्ग में दिल्ली की अंजली तुशीर और रेलवे की ज्योति मुकाबला.
  • 66-70 वर्ग में राजस्थान की अरुणधिति चौधरी और रेलवे की पूजा के बीच मुकाबला.
  • 70-75 भार वर्ग में हरियाणा की स्वीटी और रेलवे की भाग्यवती कचरी मुकाबला.
  • 75-81 भार वर्ग में हरियाणा की पूजा रानी व रेलवे की नुपूर के बीच मुकाबला.
  • 81 प्लस भार वर्ग में रेलवे की नंदनी और हरियाणा की नेहा के बीच मुकाबला.

ये पढ़ें- ओलंपिक 'हैट्रिक गर्ल' वंदना ने साझा किया 'हरिद्वार से टोक्यो' तक का सफर, जानिए संघर्ष गाथा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.